अमित शाह ने कांग्रेस को बताया 4-C फार्मूले पर चलने वाली पार्टी, जानें क्या है शाह की नई परिभाषा

MP Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवपुरी जिले के करैरा में कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस की सरकार आने वाले नहीं हैं, अगर ये आ गए तो लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी. किसानों की योजनाएं भी बंद हो जाएगी. शिवपुरी के कृषि उपज मंडी मैदान में जनसभा कर रहे अमित शाह ने […]

Amit Shah, Secret of BJP's bumper victory in Madhya Pradesh, Amit Shah revealed, Mp election, madhya pradesh
Amit Shah, Secret of BJP's bumper victory in Madhya Pradesh, Amit Shah revealed, Mp election, madhya pradesh

एमपी तक

04 Nov 2023 (अपडेटेड: 04 Nov 2023, 09:04 AM)

follow google news

MP Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवपुरी जिले के करैरा में कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस की सरकार आने वाले नहीं हैं, अगर ये आ गए तो लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी. किसानों की योजनाएं भी बंद हो जाएगी. शिवपुरी के कृषि उपज मंडी मैदान में जनसभा कर रहे अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी 4-C फार्मूले पर चलती है. C फॉर करप्शन, C फॉर कमीशन और C फॉर कम्युनल दंगे और C फॉर क्रिमनल्स की राजनीति करने वाली पार्टी है. इससे पहले शाह ने यहां पर 40 KM लंबा रोड-शो किया.

Read more!

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कहा, ‘बंटाढार की सरकार में बिजली नहीं आती थी, कांग्रेस की सरकार ने घर भरने का काम किया. भाजपा की सरकार ने विकास का काम किया.’

क्या है 4-C फार्मूला

कांग्रेस पार्टी 4C फॉर्मूला पर चलती है. इस 4C से निकलकर मध्य प्रदेश को विकास की धारा में लाने के लिए भाजपा को वोट देना बहुत जरूरी है.

C – करप्शन,
C- कमीशन,
C- कम्यूनल दंगे,
C- क्रिमनल की राजनीति.

राहुल कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे: शाह

शाह ने कहा- कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में कमीशनखोरी का उद्योग स्थापित किया. उन्होंने यहां ट्रांसफर इंडस्ट्री बनाने का काम किया, बेटा-दामाद के कल्याण का उद्योग स्थापित किया और भ्रष्टाचार उद्योग लगाने का काम किया. 2019 में जब मैं पार्टी का अध्यक्ष था, उस समय राहुल गांधी पूरे देश में कहते फिरते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, मगर तिथि नहीं बताएंगे. राहुल बाबा कान खोलकर तिथि सुन लो, 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12.30 बजे रामलला प्रस्थापित होने वाले हैं.

 

‘तब पाकिस्तान से आतंकी देश में घुसते थे, बम धमाके होते थे’

जब केंद्र में कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार थी, तो आए दिन पाकिस्तान से आतंकवादी देश में घुस जाते थे और बम धमाके करते थे, लेकिन सरकार कुछ नहीं करती थी. फिर आपने मोदी जी को ढेर सारी सीट देकर भाजपा की सरकार बनाई, पुलवामा और उरी में पाकिस्तान ने गलती कर दी, लेकिन 10 ही दिन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकियों का सफाया कर दिया.

ये भी पढ़ें: MP Election: निशा बांगरे को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, अब संभालेंगी पूरे प्रदेश का मोर्चा

शाह के भाषण की खास बातें

-आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में चुनाव है. कांग्रेस ने मप्र को बीमारू राज्य बनाया.
-भाजपा ने राज्य का कल्याण करने का कार्य किया. 18 साल पहले सड़क-पानी और सिंचाई की व्यवस्था थी क्या?
-मैंने कमलनाथ से जवाब मांगता हूं. भाजपा की सरकार में 3 हजार करोड़ का विकास होना है.
-भाजपा ने हर वर्ग का कल्याण के लिए काम किया है. कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि आंबेडकर जी की फोटो लगाकर घूमती है.
-भाजपा ने आंबेडकर की स्मृति में कई काम किए. उनके लिए स्मारक बनाया. देशभर में सबसे ज्यादा एससी विधायक भाजपा के हैं.
-जब मनमोहन की सरकार थी तो पाकिस्तान से आल्या, माल्या और जमाल्या घुस जाते थे. मोदी जी ने पुलवामा अटैक कर बदला लिया.
-राहुल बाबा कहते थे, धारा 370 मत हटाइए. खून की नदियां बह जाएंगी​. भाजपा की सरकार ने उसे पूरा किया.​
-राहुल बाबा कहते थे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे, राहुल बाबा सुन लें, तिथि तय हो गई है.

ये भी पढ़ें: MP में 15 दिन में बड़ा उलटफेर, CM पद के लिए कौन है पहली पसंद? ताजा सर्वे में हो गया खुलासा

शाम को 7 बजे तक अमित शाह की होंगी सभाएं

पिछोर में सभा को करेंगे संबोधित इसके बाद अमित शाह दोपहर 2.55 बजे पिछोर नगर के स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे श्योपुर रवाना होंगे. शाह श्योपुर और ग्वालियर में भी चुनाव प्रचार करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को श्योपुर और ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp