अमित शाह की मीटिंग से नाराज होकर बाहर निकला ये नेता, फिर सौंप दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला

Amit Shah Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. वे लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे हैं और चुनाव के लिए उनको तैयार कर रहे हैं. लेकिन जबलपुर में ली गई कार्यकर्ताओं की मीटिंग में कुछ ऐसा हो गया, जिसके बाद बीजेपी में हंगामा मचा […]

Amit Shah, Amit Shah Meeting, BJP Leader, Jabalpur News, MP Election 2023
Amit Shah, Amit Shah Meeting, BJP Leader, Jabalpur News, MP Election 2023

धीरज शाह

29 Oct 2023 (अपडेटेड: 29 Oct 2023, 11:04 AM)

follow google news

Amit Shah Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. वे लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे हैं और चुनाव के लिए उनको तैयार कर रहे हैं. लेकिन जबलपुर में ली गई कार्यकर्ताओं की मीटिंग में कुछ ऐसा हो गया, जिसके बाद बीजेपी में हंगामा मचा हुआ है. अमित शाह बीते दिन जबलपुर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे लेकिन उस मीटिंग में से जबलपुर के एक बड़े बीजेपी नेता नाराज होकर बाहर निकले और फिर उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

Read more!

रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस नेता ने पूरा मामले का खुलासा किया. बीजेपी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रभात साहू का कहना है कि वह पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर लगातार काम करते रहेंगे, लेकिन अब किसी पद पर नहीं रहेंगे.

प्रभात साहू ने कहा कि 21 अक्टूबर को बीजेपी की पांचवी सूची जारी होने के बाद संभागीय बीजेपी कार्यालय में टिकट दावेदारों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था, जिसे रोकने की उन्होंने भरपूर कोशिश की थी.

लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व यह बात मानता है कि उनकी वजह से ही भाजपा कार्यालय में हंगामा हुआ था जबकि आक्रोशित कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए उन्होंने भरपूर कोशिश की थी. प्रभात साहू ने कहा कि कल जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा संभागीय कार्यालय में बैठक कर रहे थे तो जिन लोगों की वजह से बीजेपी कार्यालय में हंगामा हुआ उन्हें शाबाशी दी जा रही थी और मुझे इस घटना का जिम्मेदार बताया गया. जबकि उन लोगों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई होनी चाहिए थी इस घटना से दुखी होकर वह पार्टी में नगर अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

जबलपुर के महापौर भी रह चुके हैं प्रभात साहू

प्रभात साहू जबलपुर के महापौर भी रह चुके हैं. वे जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र से टिकिट ना मिलने से हैं नाराज चल रहे थे. टिकट वितरण को लेकर जबलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया था. चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने ही उनके गार्ड के साथ कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर दी थी और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. अब प्रभात साहू का कहना है कि इस हंगामे के जिम्मेदार लोगों पर अमित शाह सहित केंद्रीय नेतृत्व कार्रवाई नहीं कर रहा है और उनको जिम्मेदार बताकर अपमानित किया जा रहा है. इसलिए दुखी होकर उन्होंने पार्टी के हर पद से इस्तीफा दे दिया है.

ये भी पढ़ेंसिंधिया के गढ़ में BJP ने दिया जिस नेता को टिकट, उसका विराट-अनुष्का से है खास संबंध

    follow google newsfollow whatsapp