पाकिस्तान जाने वाली अंजू को उसके पिता ने क्योंं कहा सनकी? बेटी को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

Anju-Nasrullah Story: पाकिस्तान से आई भारत आई सीमा हैदर के बाद अब भारत से एक महिला अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह से मिलने पाक गई है के पास पाकिस्तान पहुंच गई है. अंजू का कनेक्शन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से है. क्योंकि उसके पिता गया प्रसाद थामस ग्वालियर के टेकनपुर के समीप रहते […]

Anju married her lover in Pakistan, Anju became Fatima, father said - died for me
Anju married her lover in Pakistan, Anju became Fatima, father said - died for me

सर्वेश पुरोहित

24 Jul 2023 (अपडेटेड: 24 Jul 2023, 02:55 PM)

follow google news

Anju-Nasrullah Story: पाकिस्तान से आई भारत आई सीमा हैदर के बाद अब भारत से एक महिला अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह से मिलने पाक गई है के पास पाकिस्तान पहुंच गई है. अंजू का कनेक्शन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से है. क्योंकि उसके पिता गया प्रसाद थामस ग्वालियर के टेकनपुर के समीप रहते हैं. गया प्रसाद अपनी बेटी अंजू के इस कदम को गलत ठहरा रहे हैं, साथ ही अंजू के सनकी होने का भी दावा कर रहे हैं.

Read more!

MP Tak की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पता चला कि अंजू ग्वालियर में आंतरी थाना क्षेत्र में आने वाले टेकनपुर स्थित बौना गांव की रहने वाली है. अंजू का विवाह राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाले अरविंद मीणा के साथ हुआ था. गया प्रसाद ने अंजू की शादी से पहले करीब 25 साल पहले धर्म परिवर्तन कर उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था. लेकिन वह धर्म बदलने के सवाल पर भड़क जाते हैं. गया प्रसाद ने बेटी अंजू को सनकी बताया और दावा करते हुए कहा कि अंजू से किसी भी तरह का सबंध नहीं है. बताया कि अंजू की शादी 20 साल पहले राजस्थान के भिवाड़ी में कर दी थी, हालांकि अंजू की शादी 2007 में हुई थी, करीब 16 साल पहले.

सीमा के बाद अब आया अंजू का नाम

बता दें कि हाल ही में सीमा हैदर नामक एक पाकिस्तानी महिला भारत आई है. चर्चा है कि सीमा नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने भारत आई है. इसी के बाद अब भारत की एक महिला अंजू मीणा का नाम सामने आया है. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजू अपने पुरुष मित्र नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई है. यही वजह है कि अंजू को लेकर लोग सोशल मिडिया पर जमकर चर्चा कर रहे हैं. अंजू मूलतः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आंतरी थाना अंतर्गत टेकनपुर स्थित बौना गांव की रहने वाली है.

यूपी में अपने ननिहाल जालौन में ज्यादा समय रही है अंजू
अंजू का विवाह राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाले अरविन्द मीणा के साथ हुआ था, उसके दो बच्चे हैं. बताया जा रहा अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची है. अंजू के पिता गया प्रसाद का कहना है कि अंजू उत्तर प्रदेश के जालौन के कैलोर में अपने अधिकांश समय अपने ननिहाल में रहती थी. उनके संपर्क में कम ही रही है. गया प्रसाद, अंजू के पाकिस्तान जाने को गलत ठहरा रहे हैं. हालांकि उनका तर्क है कि अंजू अपनी सहेली से मिलने पाकिस्तान गई है.

पिता ने कहा- सनकी है बेटी
पिता गया प्रसाद अंजू को सनकी बताते हैं और उससे किसी भी तरह का सबंध नहीं होने का दावा कर रहे हैं. खास बात ये है कि गया प्रसाद ने काफी समय पहले धर्म परिवतर्न कर लिया था, उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है और उनका नाम अब गया प्रसाद थॉमस है. गया प्रसाद से जब उनके धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा गया तो वे भड़क गए और सवाल का जबाब देने से साफ़ तौर पर इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: पटवारी परीक्षा पास करने वाली संजना का चैलेंज, बोलीं- मैथ्स की गोल्ड मेडलिस्ट हूं, चाहे जैसा टेस्ट ले लो…

    follow google news