इंदौर के ट्रैफिक हवलदार और 'डांसिंग कॉप' के नाम से मशहूर रंजीत सिंह पिछले दो दिनों से काफी चर्चा में हैं. हाल ही में राधिका सिंह नाम की एक महिला ने उनपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उन्हें सोशल मीडिया पर मैसेज करते हुए इंदौर आने और होटल में ठहरने की बात कह रहे थे.
ADVERTISEMENT
अब शनिवार की सुबह लगभग 5:30 बजे राधिका ने इंस्टाग्राम पर दो और नई पोस्ट साझा की है, जिनमें एक ऑडियो क्लिप भी शामिल है. इस पोस्ट के जरिए राधिका ने बताया कि रंजीत एक और महिला से पैसे मांग रहा था.
इन तमाम विवादों आरोपों को बीच डांसिंग कॉप को सस्पेंड कर दिया गया है और कल यानी 20 सितंबर पर उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी. तबीयत खराब होने के बाद रंजीत सिंह को शहर के शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
राधिका के आरोप पर कॉप ने क्या कहा
वहराधिका सिंह के आरोपों पर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह कहते हैं कि मुझे बहुत सारे कॉल आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं उस महिला को मैं जानता भी नहीं हूं. रंजीत के अनुसार दोनों के बीच एक डेढ़ साल पहले उनके साथ चैट हुआ था, जिसमें महिला ने कहा था कि उन्हें रंजीत का लाइव ड्यूटी देखना है. जिसके जवाब में रंजीत ने कहा था कि आप इंदौर आ जाइए. मैं फ्लाइट और होटल बुक करता हूं.
डांसिंग कॉप रंजीत के अनुसार महिला उसी चैट को तोड़ मरोड़कर पेश किया है.
कौन है राधिका सिंह
राधिका सिंह सोशल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 98 हजार फॉलोअर्स है. इंस्टाग्राम पर जो उनका बायो है उसके अनुसार राधिका सिंह लखनऊ की रहने वाली है. इंफ्लुएंसर होने के अलावा वह एक फर्म का संचालन भी करती है.
इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से और वीडियो साझा करती रही हैं. राधिका एक वीडियो में यह भी कह रही है कि उसकी जिंदगी में कोई मर्द नहीं है. राधिका सिंह ने यह भी कहा कि मैं कोई पॉपुलर होने के लिए ऐसा नहीं कर रही हूं. न ही मुझे तुमसे फेमस होना है.
ADVERTISEMENT