Archana Tiwari Case में आया नया अपडेट, किस लड़की से प्यार करता है 'सारांश जैन' मां ने किया बड़ा खुलासा

Saransh Jain News: कटनी की अर्चना तिवारी के लापता केस में अब नया मोड़ आ गया है. इस मामले में शुजालपुर के रहने वाले सारांश जैन को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके बाद अब उसके परिवार ने खुलासा किया कि वो एक लड़की से प्रेम करता था.

Saransh Jain के माता-पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Saransh Jain के माता-पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे

न्यूज तक

• 05:03 PM • 20 Aug 2025

follow google news

Saransh Jain Kaun hai: कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले में सारांश जैन नाम के एक युवक की एंट्री हुई है. सारांश को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वो शुजालपुर का रहने वाला है और इंदौर में एक ड्रोन कंपनी में काम करता है. इस बीच अब सारांश के परिवार सामने आया है. इस मामले में उनके परिवार ने कई खुलासे किए हैं.

Read more!

सारांश के पिता ने क्या बताया

सारांश के पिता ने मीडिया से बात करते हुए  बताया कि 18 अगस्त को पुलिस उनके बेटे को पूछताछ के लिए घर से ले गई. उनका कहना है कि सारांश 17 अगस्त को ही इंदौर से वापस लौटा था. सारांश के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने उन्हें एक लड़की का नाम बताया था. हमें ठीक से याद नहीं कि उसका नाम क्या है. उसने कहा था कि वो एक एडवोकेट है उससे मुझे कुछ डॉक्यूमेंट बनवाने हैं.

लड़की से दूर रहने को कहा था-पिता

पिता ने कहा कि इस दौरान उसने कहा कि वो उससे प्रेम करता है. लेकिन परिवार ने उसे इस तरह के मामलों से दूर रहने की सलाह दी थी. मैंने उसका आज तक लड़के को कभी देखा ही नहीं मैंने उस लड़की को कभी देखा. बतौर पिता सारांश 17 तारीख को शुजालपुर आया था. इससे पहले वो 8-9 तारीख को चेन्नई में था. पिता ने कहा कि हमारी फोन पर बात होती थी. इस दौरान हम सिर्फ उसका हाल चाल पूछते थे.

एक लड़की से करता थ प्रेम-मां

वहीं, सारांश जैन की मां की मानें तो उसका बेटा बेकसूर है. उसकी मां ने बताया कि सारांश ने सपना नाम की लड़की से प्रेम करने के बारे में बताया था. लेकिन उसे ऐसा ना करने की नसीहत दी गई थी. मां का कहना है कि हमने उससे कहा था कि इतने बड़े परिवार से हम रिश्ता नहीं कर पाएंगे. उनका कहना है कि इसके बाद बीच में क्या हुआ, हमें इस बारे में कुछ नहीं मालूम

नेपाल बॉर्डर पर मिली अर्चना

अर्चना तिवारी 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए निकली थीं. लेकिन रास्ते में ही लापता हो गई थी.13 दिनों तक चली तलाश के बाद पुलिस ने उन्हें नेपाल बॉर्डर से बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि अर्चना अब उनकी हिरासत में है और उन्हें भोपाल लाया जा रहा है. इस मामले में जल्द ही बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

    follow google news