मध्य प्रदेश से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है जिसने सबकों चौंका दिया है. इंदौर से कटनी के लिए निकली एक लड़की को आज लापता हुए 7 दिन हो गए है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. एमपी पुलिस, एसडीआरएफ और आरपीएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है. हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने से यह मामला दिन प्रतिदिन और गंभीर होते जा रहा है और लोगों के बीच चर्चा का एक विषय बना हुआ है. आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते है पूरा मामला और क्या-कुछ हुआ अभी तक.
ADVERTISEMENT
पहले जानते हैं पूरा मामला
कटनी की अर्चना तिवारी इंदौर के उपकार गर्ल्स हॉस्टल में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. रक्षाबंधन के मौके पर वह घर आने के लिए 7 अगस्त को हॉस्टल से निकली और तभी से शुरू हुई कहानी. 7 अगस्त को अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर अपने घर कटनी के लिए रवाना होती है लेकिन बीच रास्ते में ही रहस्यमय ढंग से गायब हो जाती है. अर्चना का इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के AC कोच B3 के बर्थ नंबर 3 पर रिजर्वेशन था.
परिजन स्टेशन पर करते रहे इंतजार
कटनी के मंगलनगर में रहने वाली अर्चना तिवारी के परिजन 8 तारीख की सुबह उसे कटनी साउथ स्टेशन लेने पहुंचे तो लड़की नहीं मिली और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला. जब कटनी स्टेशन पर अर्चना नहीं मिली तो परिजनों को टेंशन हुई और उन्होंने उसके मामा को उमरिया में सूचना दी. उमरिया स्टेशन पर उसके मामा ने बी3 कोच में पहुंचकर तलाश किया लेकिन अर्चना नहीं मिली अलबत्ता उसकी सीट उसका बैग जरूर मिला जिसे उतारा गया.
बैग में मिला ये सामान
मिली जानकारी के अनुसार अर्चना तिवारी के सीट नंबर तीन जो कि अपर बर्थ है उससे जो बैग मिला उसमें राखी, रुमाल और बच्चों के लिए गिफ्ट मिले. साथ ही दैनिक उपयोग के कपड़े, एक दो एक्स्ट्रा कपड़े थे, कुछ हाई कोर्ट के विजिटिंग कार्ड और उसकी जरूरत की कंघी थी.
अर्चना के बड़े पापा ने बताई ये बात
अर्चना के बड़े पापा ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाला कई यात्री कह रहे थे कि वह बाथरूम के लिए गई है और फिर लौटी नहीं है. कुछ कह रहे हैं कि स्टेशन में उतरी है तो चढ़ी नहीं है. तरह-तरह की बातें बता रहे हैं और ये स्थिति ऐसी है कि कोई समझ में नहीं आ रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उसे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देखने की भी बात सामने आई है.
अर्चना की सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम
इस मामले में कटनी के यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु ने अर्चना की सूचना देने वाले को 51हजार की नगद राशि देने का इनाम घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि अर्चना तिवारी की तलाशी के लिए भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर और कटनी में जीआरपी की टीमें लगी हुई है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अर्चना आखिर है कहां? क्या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है या फिर वो खुद से कहीं लापता हो गई है? इन सब खुलासों का हर कोई इंतजार कर रहा है.
यहां देखें इस खबर का वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने बताया कि आखिर क्यों ज्योतिरादित्य सिंधिया उनका हाथ पकड़कर उन्हे मंच पर लेकर गए थे?
ADVERTISEMENT