रहस्यमय तरीके से हुई अर्चना तिवारी का मिला सुराग? सांसद का दावा- पुलिस ने किया ट्रेस

कटनी की अर्चना तिवारी 7 अगस्त से नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हैं. पुलिस और GRP लगातार सर्च अभियान चला रही हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला. परिवार अनहोनी की आशंका में है.

Archana Tiwari missing, Katni missing woman, Narmada Express missing case, GRP search operation, police suspects, MP news, अर्चना तिवारी लापता
तस्वीर: एमपी तक.

आशुतोष शुक्ला

• 08:42 PM • 14 Aug 2025

follow google news

चलती ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अर्चना के घरवाले भोपाल, नर्मदापुरम तक भागमभाग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अर्चना की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इस बीच बुधवार को कटनी में बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने दावा किया था कि अर्चना तिवारी को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है.

Read more!

अब सवाल ये है कि यदि पुलिस ने ट्रेस कर लिया है तो बता क्यों नहीं रही है. कहा जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. अर्चना तिवारी के घरवाले कई तरह से सवाल खड़े कर रहे हैं. अर्चना तिवारी की तलाश में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. जीआरपी की टीम अलग-अलग लोकेशन पर सर्चिंग कर रही है.

संदेहियों की डिटेल पुलिस ने GRP को सौंपी 

इस बीच दावा किया जा रहा है कि कटनी पुलिस ने GRP की जांच में सपोर्ट करने के लिए अर्चना से जुड़े 4 से 5 संदेहियों के नाम, नंबर से लेकर टैक्निकल चीजें और CDR सौंपी थी, जिस पर जीआरपी की टेक्निकल टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. पुलिस अफसर इस मामले को लेकर काफी ऐहतियात बरत रहे हैं. उनका दावा है कि जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा होगा. 

फैमिली वालों के मन में कई डर 

फिलहाल परिवार वालों का डर है कि अर्चना के साथ कोई हादसा हुआ होगा तभी उसके बारे  कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. क्योंकि अर्चना के लापता हुए 7 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. ऐसे में उसके घरवाले किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं. 

क्या है पूरा मामला 

रक्षाबंधन से दो दिन पहले 7 अगस्त को सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से इंदौर से कटनी के लिए निकली थीं, लेकिन वो कटनी नहीं पहुंचीं.  उसका सामान उमरिया में उसके रिश्तेदारों ने ट्रेन से उतारा. अर्चना तिवारी के मोबाइल का आखिरी लोकेशेन नर्मदापुरम में मिला. हालांकि अर्चना के साथ चल रहे यात्रियों ने दावा किया कि वो भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर उतरीं उसके बाद ट्रेन में चढ़ी ही नहीं. तब से लेकर आज तक अर्चना तिवारी का कोई पता नहीं चल पाया है. 

यह भी पढ़ें: 

इंदौर से कटनी जाते वक्त रहस्यमय तरीके से गायब हुई अर्चना तिवारी, 7 दिन बाद भी सुराग नहीं
 

    follow google news