चलती ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अर्चना के घरवाले भोपाल, नर्मदापुरम तक भागमभाग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अर्चना की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इस बीच बुधवार को कटनी में बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने दावा किया था कि अर्चना तिवारी को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है.
ADVERTISEMENT
अब सवाल ये है कि यदि पुलिस ने ट्रेस कर लिया है तो बता क्यों नहीं रही है. कहा जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. अर्चना तिवारी के घरवाले कई तरह से सवाल खड़े कर रहे हैं. अर्चना तिवारी की तलाश में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. जीआरपी की टीम अलग-अलग लोकेशन पर सर्चिंग कर रही है.
संदेहियों की डिटेल पुलिस ने GRP को सौंपी
इस बीच दावा किया जा रहा है कि कटनी पुलिस ने GRP की जांच में सपोर्ट करने के लिए अर्चना से जुड़े 4 से 5 संदेहियों के नाम, नंबर से लेकर टैक्निकल चीजें और CDR सौंपी थी, जिस पर जीआरपी की टेक्निकल टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. पुलिस अफसर इस मामले को लेकर काफी ऐहतियात बरत रहे हैं. उनका दावा है कि जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा होगा.
फैमिली वालों के मन में कई डर
फिलहाल परिवार वालों का डर है कि अर्चना के साथ कोई हादसा हुआ होगा तभी उसके बारे कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. क्योंकि अर्चना के लापता हुए 7 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. ऐसे में उसके घरवाले किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं.
क्या है पूरा मामला
रक्षाबंधन से दो दिन पहले 7 अगस्त को सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से इंदौर से कटनी के लिए निकली थीं, लेकिन वो कटनी नहीं पहुंचीं. उसका सामान उमरिया में उसके रिश्तेदारों ने ट्रेन से उतारा. अर्चना तिवारी के मोबाइल का आखिरी लोकेशेन नर्मदापुरम में मिला. हालांकि अर्चना के साथ चल रहे यात्रियों ने दावा किया कि वो भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर उतरीं उसके बाद ट्रेन में चढ़ी ही नहीं. तब से लेकर आज तक अर्चना तिवारी का कोई पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें:
इंदौर से कटनी जाते वक्त रहस्यमय तरीके से गायब हुई अर्चना तिवारी, 7 दिन बाद भी सुराग नहीं
ADVERTISEMENT