छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, सिर में आई थी गंभीर चोट

Rajgarh news:  राजगढ़ जिले में सैनिक के परवार में होली की खुशियां मातम में बदल गई. शनिवार को आर्मी के जवान की बाइक स्कूल बस से साइड में टकरा गई थी. जवान बस से सिर के बल टकराकर नीचे गिर गया. जिसके बाद जवान को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इंदौर इलाज के लिए […]

Army jawan who came home on leave died in a road accident, had a serious head injury
Army jawan who came home on leave died in a road accident, had a serious head injury

पंकज शर्मा

12 Mar 2023 (अपडेटेड: 12 Mar 2023, 03:33 PM)

follow google news

Rajgarh news:  राजगढ़ जिले में सैनिक के परवार में होली की खुशियां मातम में बदल गई. शनिवार को आर्मी के जवान की बाइक स्कूल बस से साइड में टकरा गई थी. जवान बस से सिर के बल टकराकर नीचे गिर गया. जिसके बाद जवान को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इंदौर इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान आज रविवार को जवान ने दम तोड़ दिया. जवान की मौत से पूरे परिवार के साथ ही क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले के भाटखेड़ी गांव के निवासी आनंद रुहेला 6 वर्षों से आर्मी में अपनी सेवांंए देश के लिए दे रहें थे. जवान छुट्टी लेकर अपने गांव भाटखेड़ी होली का त्यौहार मनाने के लिए आया हुआ था. शनिवार को फसल कटाई के लिए पचोर में मजदूर लेने के लिए जा रहे थे पचोर रेलवे स्टेशन के पास उनकी बाइक स्कूल बस से टकरा जाने से इलाज के दौरान मौत हो गई. आनंद अभी जयपुर के आर्मी बेस में पदस्थ थे

घटना के वक्त हेटमेट नही पहने थे आनंद

फोटो: पंकज शर्मा


आनंद घटना के वक्त अपने गांव भाटखेड़ी से गेहूं कटाई के लिए मजदूर लेने पचोर जा रहा था. तभी रास्ते में उसके साथ हादसा हो गया. घटना के वक्त आनंद ने हेलमेट नहीं पहना था, अगर पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. आनंद की पिछले साल ही चौमा गांव में शादी हुई थी.

बचपन से ही आर्मी में जाने की ख्वाहिश

आर्मी जवान आनंद रुहेला


आनंद 6 साल पहले आर्मी में भर्ती हुए थे. वे जिस गांव से संबंध रखते हैं. उस गांव में कई लोग आर्मी और पुलिस में देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. परिवार वालों से बात करने पर पता चला है कि आनंद की पढ़ाई लिखाई पचोर से हुई है. वो बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे. आनंद परिवार में सबसे बड़ा लड़का था. उनका एक छोटा भाई अरविंद रुहेला है. आनंद के दोस्तों ने बात करते हुए बताया कि आनंद की हम सब दोस्तो में सबसे पहले नौकरी लगी थी. उसे बचपन से आर्मी में जाने का जुनून था. आनंद पढ़ाई में भी बहुत होशियार था अभी एक साल ही शादी को हुआ था. ऐसे में अचानक उसका जाना सबके लिए दुखदायी है.

ये भी पढ़ें: दिल दहलाने वाली घटना; आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पत्नी और 3 बेटियों का गला घोंटा, हाथ में लिखी ये बात, फिर..

Rajgarh news:  राजगढ़ जिले में सैनिक के परवार में होली की खुशियां मातम में बदल गई. शनिवार को आर्मी के जवान की बाइक स्कूल बस से साइड में टकरा गई थी. जवान बस से सिर के बल टकराकर नीचे गिर गया. जिसके बाद जवान को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इंदौर इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान आज रविवार को जवान ने दम तोड़ दिया. जवान की मौत से पूरे परिवार के साथ ही क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले के भाटखेड़ी गांव के निवासी आनंद रुहेला 6 वर्षों से आर्मी में अपनी सेवांंए देश के लिए दे रहें थे. जवान छुट्टी लेकर अपने गांव भाटखेड़ी होली का त्यौहार मनाने के लिए आया हुआ था. शनिवार को फसल कटाई के लिए पचोर में मजदूर लेने के लिए जा रहे थे पचोर रेलवे स्टेशन के पास उनकी बाइक स्कूल बस से टकरा जाने से इलाज के दौरान मौत हो गई. आनंद अभी जयपुर के आर्मी बेस में पदस्थ थे

घटना के वक्त हेटमेट नही पहने थे आनंद

फोटो: पंकज शर्मा


आनंद घटना के वक्त अपने गांव भाटखेड़ी से गेहूं कटाई के लिए मजदूर लेने पचोर जा रहा था. तभी रास्ते में उसके साथ हादसा हो गया. घटना के वक्त आनंद ने हेलमेट नहीं पहना था, अगर पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. आनंद की पिछले साल ही चौमा गांव में शादी हुई थी.

बचपन से ही आर्मी में जाने की ख्वाहिश

आर्मी जवान आनंद रुहेला


आनंद 6 साल पहले आर्मी में भर्ती हुए थे. वे जिस गांव से संबंध रखते हैं. उस गांव में कई लोग आर्मी और पुलिस में देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. परिवार वालों से बात करने पर पता चला है कि आनंद की पढ़ाई लिखाई पचोर से हुई है. वो बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे. आनंद परिवार में सबसे बड़ा लड़का था. उनका एक छोटा भाई अरविंद रुहेला है. आनंद के दोस्तों ने बात करते हुए बताया कि आनंद की हम सब दोस्तो में सबसे पहले नौकरी लगी थी. उसे बचपन से आर्मी में जाने का जुनून था. आनंद पढ़ाई में भी बहुत होशियार था अभी एक साल ही शादी को हुआ था. ऐसे में अचानक उसका जाना सबके लिए दुखदायी है.

ये भी पढ़ें: दिल दहलाने वाली घटना; आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पत्नी और 3 बेटियों का गला घोंटा, हाथ में लिखी ये बात, फिर..

    follow google news