दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी नेताओं की आने लगी नसीहतें

mp politics: पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी की तरफ से उनको नेताओं द्वारा कई तरह की नसीहतें मिलना शुरू हो गई हैं. कोई कह रहा है कि उन्होंने अपने पिता की विरासत का अपमान किया तो कोई कह रहा है कि उन्होंने उचित कदम उठाया. दीपक जोशी के कांग्रेस […]

BJP's lamp will be lit in Congress today, before leaving for Bhopal, allegations were made against the Chief Minister and BJP
BJP's lamp will be lit in Congress today, before leaving for Bhopal, allegations were made against the Chief Minister and BJP

एमपी तक

• 09:54 AM • 06 May 2023

follow google news

mp politics: पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी की तरफ से उनको नेताओं द्वारा कई तरह की नसीहतें मिलना शुरू हो गई हैं. कोई कह रहा है कि उन्होंने अपने पिता की विरासत का अपमान किया तो कोई कह रहा है कि उन्होंने उचित कदम उठाया. दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कमेंट किया, जिसमें उन्होंने दीपक जोशी पर तंज कसा.

Read more!

पंकज चतुर्वेदी ने ट्वीट में कहा कि ‘दीपक भाईसाहब, श्रद्धेय कैलाश जोशी ज़ी का चित्र तो आप ले आए लेकिन संत पुरुष कैलाश जोशी जी का सदचरित्र और चित्त कांग्रेस में नहीं ला पाएँगे आप. जिन्होंने आपके पिता को 19 माह तक यातनाएं दीं क्या उनकी विरासत को सहेज पाएँगे’.

पंकज चतुर्वेदी ने कमलनाथ के भाषण की एक क्लिप दिखाकर ट्वीट किया कि ‘दीपक भाई साहब का कांग्रेस में भव्य स्वागत. आना होआइए -जाना हो जाइए. आरंभ ही अपमान तो आगे क्या होगा. जी कम से कम संत पुरुष श्री कैलाश जोशी जी के चित्र पर माल्यार्पण ही करा देते. माल्यार्पण नहीं तो कमलनाथ से श्रद्धेय कैलाश जोशी के लिए दो शब्द ही कहलवा देते’.

रघुनदंन शर्मा की नसीहत काम नहीं आई
दीपक जोशी मामले में बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने नसीहत दी थी कि चाहे दीपक जोशी हों या कोई अन्य नेता, इनसे सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बात करना चाहिए. असंतोष को दूर करना चाहिए. यदि जनता के बीच यह संदेश जाएगा कि कोई नेता बीजेपी छोड़कर किसी अन्य पार्टी में जा रहा है तो जनता के बीच हवा बनती है कि जिस दल में उनका नेता जा रहा है, वह दल चुनाव जीत रही है. इसलिए जनता के बीच इस तरह की हवा बनने से रोकना चाहिए. लेकिन उनकी यह नसीहत कोई काम नहीं आई और दीपक जोशी ने आखिरकार शनिवार को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ही ली.

ये भी पढ़ें- बीजेपी को उनके ही सीनियर लीडर रघुनंदन शर्मा ने दी बड़ी नसीहत, जानें दीपक जोशी मामले पर क्या बोले

    follow google news