सिगरेट के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, गुस्साए बदमाशों ने कर डाला ये कांड

सिगरेट के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, बदमाशों ने कर डाला ये कांड

miscreants beated cigarettes shopkeeper, Gwalior News
miscreants beated cigarettes shopkeeper, Gwalior News

सर्वेश पुरोहित

23 May 2023 (अपडेटेड: 23 May 2023, 03:32 AM)

follow google news

MP News: ग्वालियर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार की सिर्फ इस बात पर जमकर पिटाई कि गई, क्योंकि उसने सिगरेट के पैसे मांग लिए थे. दुकानदार के पैसे मांगने से गुस्साए बदमाशों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस हमले में दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया. इतना ही नहीं जब इतने से भी मन नहीं भरा तो इन बदमाशों दुकानदार को बचाने आए परिचित पर भी हमला कर दिया. ये घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है.

Read more!

सिगरेट के पैसे मांगने पर बदमाश ने दुकानदार को पीटा. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दुकानदार के साथ पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे खींच-खींचकर पिटाई करते हैं. इसके बाद जमीन पर पटकर डंडों से पिटाई करने लगते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

सिगरेट के पैसे मांगने पर गुस्साए
ये मामला महाराजपुरा थानाक्षेत्र के दीनदयाल नगर का है. जहां बामौर मुरैना निवासी राजू केडरे एक सिगरेट पुड़िया की दुकान चलाता है. तीन दिन पहले पास ही रहने बाले अतेंद्र गुर्जर ने आकर एक सिगरेट ली और फिर थोड़ी देर बाद उसके तीन दोस्त और आ गये. उन्होंने भी सिगरेट ली और पीकर चल दिये. जब वो जाने लगे तो दुकानदार राजू ने उनसे पैसे मांगे. इस बात पर अतेंद्र गुस्सा गया और उसने अपने साथियों को बुलाकर लात घूंसों व डंडों से राजू के साथ बेरहमी से मारपीट की.

दोस्त के साथ भी की मारपीट
मारपीट के बारे में सुनकर दुकानदार राजू का एक दोस्त उसे बचाने के लिए आया, लेकिन बदमाशों ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसके साथ भी मारपीट की. इसके बाद वे सभी मौका ए वारदात से फरार हो गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसको लेकर दुकानदार ने पुलिस थाना महाराजपुरा में शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: नर्मदा नदी तट पर मिली अधजली लाश, गन्ने के खेत में पानी डालने निकला था शिक्षक, जांच में जुटी पुलिस

    follow google news