बागेश्वर धाम वाले बाबा के भाई की 3 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, दुल्हन के भाई ने बताई विवाद की कहानी…

Bageshawar Dham: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम शास्त्री को पुलिस तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. उस पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज है. वहीं, शालिग्राम शास्त्री के बारात में विवाद की पूरी कहानी दुल्हन के भाई ने सुनाई है. उसने बताया कि राई […]

Baba Dhirendra Krishna Shastri brother of Bageshwardham did not arrest even after 3 days bride brother told story of controversy

Baba Dhirendra Krishna Shastri brother of Bageshwardham did not arrest even after 3 days bride brother told story of controversy

लोकेश चौरसिया

23 Feb 2023 (अपडेटेड: 23 Feb 2023, 04:35 PM)

follow google news

Bageshawar Dham: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम शास्त्री को पुलिस तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. उस पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज है. वहीं, शालिग्राम शास्त्री के बारात में विवाद की पूरी कहानी दुल्हन के भाई ने सुनाई है. उसने बताया कि राई बजाने को लेकर विवाद हुआ था. वहीं इस मामले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान भी सुर्खियां बटोर रहा था, जिसमें उन्होंने अपने भाई को लेकर कहा था कि ‘जो जैसा करेगा, भरेगा.’

Read more!

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे हाथ में पिस्टल और मुंह में सिगरेट पीते हुए अहिरवार परिवार के शादी समारोह में गालियां बक रहा था, जिसमें पुलिस ने शालिग्राम पर एफआईआर तो दर्ज कर ली थी. मगर पुलिस उसे अब भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

बाबा के छोटे भाई के खिलाफ SC-ST एक्ट एवं मारपीट जैसे अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है. वहीं दुल्हन सीता का भाई अब बयान बदल रहा है और उसने पिस्टल को टार्च बताया है. साथ ही सिगरेट को लाइटर बताया है. उधर, पिता कल्लू ने भी कहा कि धार्मिक गाने नहीं बज रहे थे. इसलिए शालिग्राम महाराज ने रोका था तो विवाद हो गया था. बाकी अब हमें कोई समस्या नहीं है. लेकिन बाराती इस पूरे घटना से पर्दा लगातार उठा रहे हैं. क्योंकि वह ग्राम गढ़ा के नहीं, बल्कि अन्य गांव के रहने बाले हैं, इसलिए उन्हें किसी का डर नहीं है. फिलहाल इस मामले में आरोपी बना शालिग्राम गर्ग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण के दरबार पंडाल में महिला की हुई मौत, पति ने बताई ये सच्चाई

शालिग्राम पर एससी-एसटी में दर्ज हुआ केस
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट एवं धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार ग्राम गढ़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हाथ में पिस्टल और मुंह में सिगरेट पीते हुए अहिरवार परिवार के शादी समारोह में शालिग्राम गर्ग नाम का युवक गालियां बक रहा है. हालांकि पुलिस ने साफ कह दिया है कि कट्टा लहराने जैसी कोई बात नहीं हुई है. मतलब साफ है कि अभी बाबा के छोटे भाई की गिरफ्तारी नहीं होगी.

पूरी खबर यहां पढ़ें… बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम पर SC-ST एक्ट में FIR, गिरफ्तारी बाकी!

    follow google newsfollow whatsapp