बागेश्वर धाम और पंडोखर सरकार फिर से आए विवादों में, अब इन कारणों से हो रही है चर्चा, जानें

MP NEWS: देश में मध्यप्रदेश के दो महंत की चर्चा हर तरफ हो रही है. ज्यादातर दोनों महंत कई विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं और दोनों ही महंत दूसरों का पर्चा पढ़कर उनका भूत, भविष्य और वर्तमान को जानने का दावा करते हैं. ये हैं बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री […]

Bageshwar Dham Pt. Dhirendra Krishna Shastri Pandokhar Sarkar Gurusharan Maharaj mumbai news mp news

Bageshwar Dham Pt. Dhirendra Krishna Shastri Pandokhar Sarkar Gurusharan Maharaj mumbai news mp news

एमपी तक

04 Apr 2023 (अपडेटेड: 04 Apr 2023, 10:37 AM)

follow google news

MP NEWS: देश में मध्यप्रदेश के दो महंत की चर्चा हर तरफ हो रही है. ज्यादातर दोनों महंत कई विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं और दोनों ही महंत दूसरों का पर्चा पढ़कर उनका भूत, भविष्य और वर्तमान को जानने का दावा करते हैं. ये हैं बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पंडोखर सरकार के महंत गुरुशरण महाराज. दोनों एक बार फिर से नए विवादों को लेकर चर्चा में हैं. पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाराष्ट्र के दौरे के दौरान सांई बाबा पर ही टिप्पणी कर दी और बोल दिया कि वे संत हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं. अब उनके इस बयान को लेकर उद्धव बालासाहेब ठाकरे की युवा सेना ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का मामला दर्ज कराने शिकायत दी है. वहीं पंडोखर सरकार के महंत गुरुशरण महाराज को एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है.

Read more!

बात पहले बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े नए विवाद की करते हैं. पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सांई बाबा कोई भगवान नहीं है. वे संत हो सकते हैं या युगपुरुष भी माने जा सकते हैं लेकिन उनको भगवान मानकर पूजना गलत है, क्योंकि वो कोई भगवान नहीं थे.

धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को लेकर अब उद्धव बालासाहेब ठाकरे की युवा सेना मैदान में आ गई है. युवा सेना के नेता राहुल कनल ने धीरेंद्र शास्त्री के बयानों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो अपने आप को बाबा कहते हैं वो इससे पहले भी संतो का अपमान कर चुके हैं. इनका दिमागी संतुलन ठीक नही है. हमने उनके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

वहीं एनसीपी के विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ ने पं. धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा है कि ‘यह कौन है बागेश्वर जो सांई बाबा को भेड़िया कहता है, उसके अब तक मुंछो के बाल तक नही आए हैं. उसने लाखो लोगो का दिल दुखाया है. यह बाबा छूत-अछूत की बात करता है. हम गुरुवार को सांई पूजा करेंगे और शिर्डी के दर्शन पर भी जाएंगे.

गुरुशरण महाराज को धमकी दे रहा एक व्यक्ति, वीडियो वायरल
दतिया के पंडोखर धाम के महंत गुरुशरण महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है. एक व्यक्ति कुछ अन्य लोगों की मौजूदगी में गुरुशरण महाराज को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसका एक वीडियो भी बना है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस पड़ताल में पता चला है कि धमकी देने वाला इलाके का ही रिटायर्ड ग्राम सहायक है. लेकिन गुरुशरण महाराज का कहना है कि उनको वायरल वीडियो के जरिए इस धमकी के बारे में पता चला है. लेकिन वह धमकी क्यों दे रहा है, उस बारे में गुरुशरण महाराज को जानकारी नहीं है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. गुरुशरण महाराज अब कह रहे हैं कि मैं सनातन धर्म का काम करता हूं और वह करता रहूंगा. धमकियों से मैं नहीं डरूंगा.

ये भी पढ़ेंकौशलेंद्र विक्रम सिंह बने भोपाल कलेक्टर, अविनाश लवानिया समेत 19 आईएएस के तबादले, देखें लिस्ट

    follow google newsfollow whatsapp