Bageshwar Dham News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम की आस्था में डूबे श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार की सुबह एक दुखद हादसे में बदल गई. धाम के पास एक ढाबे की छत अचानक गिरने से एक महिला श्रद्धालु की जान चली गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए. महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है. जुलाई के महीने में यह दूसरी बार है जब बागेश्वर धाम में इस तरह का हादसा हुआ है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने काबू में लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
ADVERTISEMENT
तेज बारिश और बिजली ने लाई तबाही
जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे छतरपुर के बागेश्वर धाम के पास एक ढाबे पर उस समय हादसा हुआ, जब तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इसकी वजह से ढाबे की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी. उस समय ढाबे पर बागेश्वर धाम आए कई श्रद्धालु रुके हुए थे. हादसे में उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, हादसे की वजह तेज बारिश और बिजली गिरना प्रतीत होता है, लेकिन मामले की गहन जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालु अक्सर इस ढाबे पर रुकते थे, और सोमवार को भी कुछ श्रद्धालु वहां ठहरे थे.
पहले भी हो चुका है हादसा
यह कोई पहला मौका नहीं है जब बागेश्वर धाम में इस तरह का हादसा हुआ हो. इससे पहले 3 जुलाई को भी धाम में एक शेड गिरने से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले श्यामलाल कौशल (50) की मौत हो गई थी. (यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह खबर भी पढ़ें: Jhansi news: दो पति, जेठ से जन्मी बच्ची, ससुर से भी संबंध रखने वाली पूजा से खौफ क्यों खा रहे उसके भैया-भाभी?
ADVERTISEMENT