धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों पर टूटा कुदरत का कहर, बागेश्वर धाम में दर्दनाक हादसा

MP: बागेश्वर धाम में गुरुवार को भारी बारिश के बीच एक टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. मरने वाले श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निवासी बताए जा रहे हैं.

NewsTak

न्यूज तक

03 Jul 2025 (अपडेटेड: 03 Jul 2025, 12:56 PM)

follow google news

MP: बागेश्वर धाम में गुरुवार को भारी बारिश के बीच एक टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. मरने वाले श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

Read more!

क्या हुआ?

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह से ही छतरपुर जिले में तेज बारिश हो रही थी. बागेश्वर धाम में बाबा बागेश्वर के 4 जुलाई जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. बारिश से बचने के लिए कई श्रद्धालु एक बड़े टिन शेड के नीचे खड़े थे. इसी दौरान अचानक शेड भरभरा कर गिर गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई.

एक की मौत, आठ घायल

इस दुखद घटना में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले 50 वर्षीय श्यामलाल कौशल की मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना में घायल हुए सभी आठ श्रद्धालुओं को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

प्रशासनिक कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. उन्होंने घायलों को मलबे से निकालने और अस्पताल पहुंचाने में मदद की. फिलहाल, घटना के कारणों की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शेड गिरने के पीछे क्या वजह थी.

    follow google newsfollow whatsapp