भारी बारिश में सब कुछ पत्तों की तरह ढह गया, लेकिन हिली भी नहीं बजरंगबली की मूर्ति; जानें

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) जिले में बारिश (Heavy Rain) का कहर जारी है. ऐसे हालातों में सभी ब्लॉकों में नदी-नाले उफान पर हैं. लेकिन तबाही के इस मंजर के बीच हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आयी है. जहां बारिश के कहर से सारी चीजें पत्ते की तरह बह गईं, वहीं भगवान […]

NewsTak

शांतनु भारत

05 Aug 2023 (अपडेटेड: 05 Aug 2023, 01:11 PM)

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) जिले में बारिश (Heavy Rain) का कहर जारी है. ऐसे हालातों में सभी ब्लॉकों में नदी-नाले उफान पर हैं. लेकिन तबाही के इस मंजर के बीच हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आयी है. जहां बारिश के कहर से सारी चीजें पत्ते की तरह बह गईं, वहीं भगवान बजरंगबली की प्रतिमा टस से मस न हुई. इस घटना के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं.

Read more!

दमोह में बारिश की चलते हालात बेहद खराब हैं. जबेरा के रोहिणी गांव में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते गुरैया नदी का जलस्तर बढ़ता गया और स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गई. नदी के घाट पर मौजूद हर चीज बहने लगी, लेकिन आसमानी आफत बजरंगबली की प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकी.

टस से मस न हुई बजरंगबली की मूर्ति

भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते मूर्ति के चारों ओर का इलाका जलमग्न हो चुका है. आसपास नदी की तेज धार बह रही है, घाट पर मौजूद हर चीज पत्ते की तरह बह रही है, लेकिन बजरंगबली की मूर्ति वैसी ही स्थिति में खड़ी है….ये अनोखा मंजर देखकर हर कोई हैरान है. जहां प्राकृतिक आपदा का कहर बरसा, लेकिन गुरैया नदी के तट पर विराजमान बजरंगबली की मूर्ति को हिला नहीं पाया. भारी बारिश के चलते गुरैया नदी के पानी ने रोहनी गांव की ओर रुख कर लिया था. तेज बारिश और बाढ़ के चलते यहां मंदिर भी धराशायी हो गया, लेकिन बाढ़ का पानी बजरंगी की प्रतिमा को नहीं हिला सका. अब नदी के पानी के बीच मंदिर का मलबा दिख रहा है और जिस जगह प्रतिमा स्थापित थी, वहीं नजर आ रही है. लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं.

पन्ना में बारिश से बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले-उफान पर हैं. कई गांवों में जलभराव के हालात निर्मित हो गए हैं. मौसम विभाग (imd) की माने तो झारखंड (jharkhand) के आसपास दवाब के कारण जबलपुर रीवा, शहडोल संभाग में लगातार भारी बारिश देखी जा रही है. पन्ना जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. साथ ही जिले के सभी नदी नाले उफाल हैं. जिससे दर्जनों का गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.

ये भी पढ़ें: जबलपुर: भारी बारिश से खोलने पड़ गए बरगी डैम के गेट, निकला सैलाब, 5 जिलों में बाढ़ का अलर्ट

    follow google news