MP Election 2023: मध्य प्रदेश में समय पहले टिकटों के नाम की घोषणा के बाद भाजपा में शुरू हुआ सिर-फ़ुटव्वल आज भी जारी है. लांजी सीट पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी से बीजेपी ज्वॉइन करने वाले नेता को पार्टी का उम्मीदवार बनाने के बाद बीजेपी में शुरू हुआ विरोध अब चरम पर है. पार्टी के पूर्व विधायक रमेश भटेरे के समर्थकों ने जहां हजारों की संख्या में रैली निकालकर पार्टी के घोषित प्रत्याशी की उम्मीदवारी का विरोध किया था. वहीं, भाजपा के हज़ारों कार्यकर्ता एकजुट होकर उन्हें पार्टी के खिलाफ बागी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारने की तैयारी में जुट गए हैं.
ADVERTISEMENT
विरोध कर रहे बागी प्रत्याशी ने इसके लिए बकायदा कार्यकर्ताओं को एकत्र कर शपथ दिलाई. हाथ उठाकर सभी को शपथ ले रहे हैं, हमारा उम्मीदवार पार्टी का प्रत्याशी नहीं, बल्कि पार्टी का भागी रमेश भटेरे होगा.
बालाघाट की इस सीट पर मचा बवाल
Loading the player...
ये भी पढ़ें- कब आएगी BJP उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट? सामने आ गई डेट, इस तारीख को होगी जारी
लांजी सीट पर उल्टा पड़ा बीजेपी का दांव
बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कमजोर सीटों पर समय से पहले टिकट की घोषणा करना BJP के लिए महंगा सौदा साबित होता जा रहा है. 39 सीटों की पहली लिस्ट जारी करते ही लांजी में बीजेपी को कार्यकर्ताओं के ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ये विरोध पहले सोशल मीडिया पर था और अब जमीन पर दिखने लगा है. बीजेपी डैमेज कंट्रोल के लाख दावे करे लेकिन दावे केवल खाेखले ही साबित हो रहे हैं, क्योंकि आज बालाघाट (Balaghat) जिले की लांजी सीट पर 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने इन 21 सीटों पर कर दिया उम्मीदवारों का ऐलान, जारी की पहली लिस्ट
ये है विरोध की वजह?
बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार कर्राये बीजेपी में शामिल हुए और पार्टी उन्हें उसी दिन उम्मीदवार बना दिया. इसके बाद पूरी पार्टी सड़क पर आ गई, बिना पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के भाजपा ने लांजी में आज कार्यकर्ता सम्मेलन किया. जिसमें पूर्व विधायक रमेश भटेरे की टिकट काटे जाने के विरोध में 10,000 से अधिक कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने जहां टिकट काटे जाने के विरोध में पार्टी के नेतृत्व को लेकर जमकर भड़ास निकाली, वहीं भाषण के दौरान वे कार्यकर्ताओं के बीच भावुक की स्थिति में भी दिखे.
ADVERTISEMENT