विधायक की गिरफ्तारी पर ‘दलित राजनीति’ का दांव, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

Madhya Pradesh: आंबेडकर जयंती के मौके पर प्रदेशभर में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर थी. वहीं महू में महिला कांग्रेस विधायक के प्रदर्शन दौरान हुई पुलिस की अभद्रता और गिरफ्तारी से माहौल गरमा गया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने इसे लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहेब की जयंती […]

MLA Vijayalaxmi sadho, Congress, Protest, Madhya Pradesh, Politics
MLA Vijayalaxmi sadho, Congress, Protest, Madhya Pradesh, Politics

एमपी तक

15 Apr 2023 (अपडेटेड: 15 Apr 2023, 02:29 AM)

follow google news

Madhya Pradesh: आंबेडकर जयंती के मौके पर प्रदेशभर में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर थी. वहीं महू में महिला कांग्रेस विधायक के प्रदर्शन दौरान हुई पुलिस की अभद्रता और गिरफ्तारी से माहौल गरमा गया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने इसे लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहेब की जयंती पर सरकार को घेरते हुए दलित विरोधी बताया.

Read more!

आंबेडकर जयंती के मौके पर कांग्रेस विधायक डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ मेडिकल कॉलेज की मांग और किसानों के मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं. महेश्वर विधायक अपने इलाके में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर विरोध जता रही थी, इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. कांग्रेस ने विधायक विजयलक्ष्मी साधौ के प्रदर्शन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें महिला पुलिसकर्मी उनके साथ अभद्रता करती हुई दिखाई दे रही है. पुलिसकर्मी विधायक का गला दबाते हुए दिखाई दे रही है. 

सरकार को बताया दलित विरोधी
इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया कि ‘आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर अस्पताल निर्माण की मांग करने पर जिस तरह दलित समाज से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधो को महेश्वर में गिरफ़्तार किया गया, उससे शिवराज सरकार का दलित विरोधी और जनविरोधी चेहरा उजागर हो गया है. मैं इस गिरफ़्तारी की निंदा करता हूं.’

दिग्विजय सिंह ने बताया संविधान का अनादर
दिग्विजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए आलोचना की. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि ‘हमारी सम्माननीय MLA के साथ जिस तरह की अमानवीयता की गयी, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. ठीक अंबेडकर जयंती के दिन उनके बनाए संविधान का इससे बड़ा अनादर क्या हो सकता है कि जनता की आवाज़ दबाने के लिए दलित नेता की गर्दन पकड़ ली. BJP की सत्ता का असली चरित्र यही है.’ वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर जमकर आलोचना की और ‘शर्म करो शवराज’ जैसे नारे लगाए.

    follow google news