दूध बांटने में आ रही थी समस्या तो किसान के बेटे ने बना डाला ‘मिल्क ATM’, दिलचस्प है कहानी

MP News: एटीएम कार्ड का उपयोग आपने कभी न कभी जरूर किया होगा. ATM का उपयोग आमतौर पर पैसे निकालने के लिए किया जाता है, लेकिन बैतूल में इन दिनों सैकड़ो लोग एक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल दूध लेने के लिए कर रहे हैं, और वो भी चलती फिरती मिल्क एटीएम मशीन से.  बैतूल में […]

Betul news mukhyamantri udyami yojana mukhyamantri udyami yojana mp Milk ATM business success story startup india enterpeneur
Betul news mukhyamantri udyami yojana mukhyamantri udyami yojana mp Milk ATM business success story startup india enterpeneur

राजेश भाटिया

21 Aug 2023 (अपडेटेड: 21 Aug 2023, 09:58 AM)

follow google news

MP News: एटीएम कार्ड का उपयोग आपने कभी न कभी जरूर किया होगा. ATM का उपयोग आमतौर पर पैसे निकालने के लिए किया जाता है, लेकिन बैतूल में इन दिनों सैकड़ो लोग एक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल दूध लेने के लिए कर रहे हैं, और वो भी चलती फिरती मिल्क एटीएम मशीन से.  बैतूल में किसान के बेटे रोहित यादव ने ये कारनामा कर दिखाया है. रोहित ने दूध बेचने के लिए चलित एटीएम बनाया है जो घर-घर जाकर ग्राहकों को दूध देता है. रोहित की इस मशीन की तारीफ चारों ओर की जा रही है.

Read more!

बैतूल के छोटे से गांव कोदारोटी के किसान परिवार के रोहित यादव के घर मे दूध डेयरी का काम था, और रोहित अपने दादा के साथ दूध बेचने मिल्क प्लांट जाया करते थे. मिल्क प्लांट पर जो दूध के दाम मिलते थे, रोहित को लगता था कि यह दाम कम हैं. तभी से उसने दूध बेचने के लिए कुछ हटकर तरीका तलाशना शुरू कर दिया.

वॉटर ATM से आया दिमाग में आइडिया

24 साल के रोहित ने बीएससी तक पढ़ाई करने के बाद दूध बेचने के लिए तरीका तलाशना शुरू किया, तो उसे वाटर एटीएम से आईडिया मिला. उसने मिल्क एटीएम बनाने का प्लान किया और मशीनरी तलाशना शुरू कर दिया. पहले परिवार की मदद से एक मिल्क एटीएम तैयार किया और दूध बेचना शुरू किया. रोहित को इस कार्य मे सफलता मिली तो उसने उध्दम क्रांति योजना से लोन लिया और तीन मिल्क एटीएम तैयार किये अब उसके पास चार मिल्क एटीएम है.

रोहित किसानों को भी दे रहे अच्छा लाभ

9 माह पहले शुरू किए गए मिल्क ATM से प्रतिदिन दिन लगभग 500 लीटर दूध बेचा जाता है, जिससे रोहित को अच्छी खासी आमदनी होने लगी है.  रोहित गांव से दूसरे किसानों से दूध का कलेक्शन करता है और 2 रुपये लीटर ज्यादा दाम देता है. इस दूध की जांच की जाती है और उसे प्लांट से चिल्ड कर बेचा जाता है.

ग्राहक भी ATM मशीन से संतुष्ट

रोहित के MILK एटीएम से दूध खरीदने वाले ग्राहक भी खुश हैं. नितिन आर्य का कहना है कि “मिल्क एटीएम से जो दूध मिल रहा है उसकी क्वालिटी पर भरोसा किया जाता है, क्योंकि जो दूध बेचने लोग आते थे. उनके दूध में मिलावट की शंका रहती थी. अन्य दूसरे ग्राहक मधु यादव का कहना है कि “पहले डेयरी से दूध खरीदने का झंजट रहता था. समय खराब होता था. अब बस मिल्क एटीएम का प्रीपेड कार्ड रिचार्ज कराओ और महीने भर घर पर ही दूध मिल जाता है वो भी प्योर.  जो युवक पढ़ाई के बाद नौकरी तलाशने में अपना समय खराब करते हैं उनके लिए रोहित यादव एक प्रेरणा है, अगर कोई ठान ली तो वह भी रोहित जैसा एक अलग कार्य करके स्वावलंबी बन सकता है.

ये भी पढ़ें: संविधान हाथ में लेकर शादी करने वाली ये खूबसूरत अधिकारी अब लेने वाली है राजनीति में एंट्री

    follow google news