बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आईं भजन गायिका शहनाज अख्तर

MP NEWS: बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देशभर में चर्चित हो चुके हैं. उन्हें लेकर सवाल उठाने वाले लोग भी हैं तो उनके समर्थन में भी हर दिन प्रमुख हस्तियां सामने आ रही हैं. इसी लिस्ट में अब नया नाम जुड़ा है प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर का. शुक्रवार को वे मध्यप्रदेश के […]

Raisen News mp news Bageshwar Dham Mahant Controversy Pandit Dhirendra Krishna Shastri

Raisen News mp news Bageshwar Dham Mahant Controversy Pandit Dhirendra Krishna Shastri

राजेश रजक

• 03:13 PM • 27 Jan 2023

follow google news

MP NEWS: बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देशभर में चर्चित हो चुके हैं. उन्हें लेकर सवाल उठाने वाले लोग भी हैं तो उनके समर्थन में भी हर दिन प्रमुख हस्तियां सामने आ रही हैं. इसी लिस्ट में अब नया नाम जुड़ा है प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर का. शुक्रवार को वे मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में थीं. यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने साफ कहा कि’ धर्म, आस्था और भक्ति कोई मजाक नहीं हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें संतो का विरोध करना चाहिए.’

Read more!

रायसेन जिले के सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम में भजन गायिका शहनाज अख्तर शामिल होने पहुंची थीं. इसी बीच मीडिया ने उनसे बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सवाल कर दिए. जिस पर उन्होंने कहा कि ‘ धर्म शास्त्रों से ही हमारे धर्म टिके हैं. पं. धीरेंद्र शास्त्री धर्म का कार्य कर रहे हैं. परेशान लोगों की मदद करते हैं, उनकी परेशानियों का निराकरण करते हैं. लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है, ये सब आखिर चमत्कार ही तो हैं. उनको देवीय शक्ति प्राप्त है. इसलिए ऐसे में मुझे नहीं लगता कि उनका किसी तरह का कोई विरोध किया जाना चाहिए.’

कौन हैं शहनाज अख्तर?
शहनाज अख्तर की पहचान मध्यप्रदेश में एक भजन गायिका की है. मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पास बरघाट की रहने वाली हैं और एक मुस्लिम परिवार में वे जन्मी थीं, लेकिन बताया जाता है कि उन्होंने 10 साल की उम्र से ही माता के भजन गाना शुरू कर दिया था. वर्ष 2005 में उनका पहला एलबम रिलीज हुआ और अब तक उनके कई एलबम सामने आ चुके हैं. वे एक पुराने मर्डर केस को लेकर भी चर्चित हुई थी. फिलहाल वे जबलपुर में स्थायी तौर पर रहती हैं और भजन व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए उनको आमंत्रित किया जाता है और शुक्रवार को वे रायसेन में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में पहुंची थीं.

थम नहीं रही है बागेश्वर धाम के महंत को लेकर कंट्रोवर्सी
बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन ही उनका विरोध और समर्थन करने वाले सामने आकर उनके समर्थन में या उनके विरोध में कोई बयान दे ही देते हैं. इस सबके बीच महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता देश में हर दिन बढ़ती ही जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp