भोपाल में एक पति-पत्नी का डर्टी ब्लैकमेलिंग खेल का खुलासा हुआ है. आरोप है कि इस कपल ने कई युवतियों का भरोसा तोड़कर उनके गंदे वीडियो रिकॉर्ड किए हैं. उन वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की गई. इस कपल ने कई जवान युवतियों की जिंदगी बर्बाद कर दी.
ADVERTISEMENT
भोपाल के रहने वाले अविनाश ने पत्नी के साथ मिलकर प्यार और शादी का झांसा वाला गेम प्लान तैयार किया. इस अश्लील गेम प्लान में पति को दूसरी युवतियों के साथ शारीरिक संबंध बनाना था. पत्नी चुपके से इन पलों का वीडियो रिकॉर्ड करती थी. फिर दोनों मिलकर युवती को ब्लैकमेल करते और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलते थे.
मेट्रिमोनियल साइट का लिया सहारा
पति-पत्नी ने इस खेल को अंजाम देने के लिए मेट्रिमोनियल साइट का सहारा लिया. वहां पति ने अपनी शानदार वाली प्रोफाइल बनाई. खुद को तलाकशुदा और स्टील कारोबारी बताता था. जिस भी लड़की का रिक्वेस्ट आता था उससे मुलाकात होती थी. शादी की बात होती और धीरे-धीरे उस युवती के करीब पहुंचता था. बात फिजिकल रिलेशन तक पहुंच जाती थी. यहां अविनाश की पत्नी की खेल में एंट्री होती थी.
ऐसे हुआ खुलासा
अविनाश ने झूठे प्रोफाइल के जरिए दो महिलाओं से दोस्ती की. इसमें एक बैंककर्मी और दूसरी ब्यूटी पार्लर चलाने वाली. दोस्ती बढ़ी. भरोसा बना और फिर शादी का झांसा दिया. आरोप है कि अविनाश ने दोनों महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाए. उसकी पत्नी ने उन्हीं पलों को कैमरे में कैद कर लिया.
दोनों महिलाओं को किया ब्लैकमेल
यही वीडियो बाद में ब्लैकमेलिंग का हथियार बने.ब्लैकमेलिंग और प्यार के जाल में फंसाकर अविनाश और उसकी पत्नी ने करीब 85 लाख रुपये ऐंठ लिए.
आखिरकार हिम्मत जुटाकर दोनों पीड़िताएं अवधपुरी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराईं. पुलिस ने अविनाश को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसकी पत्नी फरार है. एसीपी रजनीश कश्यप का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच चल रही है. फिलहाल प्यार, धोखा और ठगी की ये कहानी भोपाल में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस का मानना है कि पीड़ितों की संख्या और भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
जैसलमेर पोर्न कांड : बिना कपड़ों के Car में घूमने वाली Girl की असली कहानी पता चल गई
ADVERTISEMENT