भोपाल, इंदौर, जबलपुर... MP के इन खास शहरों के दिलचस्प हैं पुराने नाम, यहां देखिए पूरी लिस्ट

MP Cities Historical Name: मध्य प्रदेश न केवल अपने प्राकृतिक सुंदर नजारों, संस्कृति, इतिहास और लजीज खाने के लिए मशहूर है. यहां का इतिहास और संस्कृति कई बार हैरान कर देती है.

मध्य प्रदेश के शहरों के पुराने नाम काफी दिलचस्प और रोचक हैं.

मध्य प्रदेश के शहरों के पुराने नाम काफी दिलचस्प और रोचक हैं.

एमपी तक

27 Jun 2024 (अपडेटेड: 27 Jun 2024, 02:44 PM)

follow google news

MP Cities Historical Name: मध्य प्रदेश न केवल अपने प्राकृतिक सुंदर नजारों, संस्कृति, इतिहास और लजीज खाने के लिए मशहूर है. यहां का इतिहास और संस्कृति कई बार हैरान कर देती है. यहां इंदौर के खाने से लेकर जबलपुर के घाट तक. भोपाल की झीलों से लेकर ग्वालियर के किले तक. साथ ही यहां खजुराहो के मंदिर, सांची के स्तूप, पेंच नेशनल पार्क, पन्ना टाइगर रिजर्व, तमिया और पचमढ़ी जैसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस हैं. इसलिए तो मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है.

Read more!

असल मायने में एमपी भारत का दिल है. यहां के शहर भी खास हैं और उन शहरों के पुराने नाम बेहद दिलचस्प और रोचक हैं. जिन्हें लोग कम ही जानते हैं. आइये जानते हैं, उन शहरों के पुराने नाम...

ये भी पढ़ें: Travel: बारिश होते ही स्वर्ग जैसी खूबसूरत हो जाती हैं MP की ये जगहें, ऊटी-मसूरी भी इनके आगे फेल

 वर्तमान नाम पुराना नाम
ग्वालियर गोपांचल
शिवपुरी अनलपुर
मंदसौर दशपुर
उज्जैन अवंतिका
खंडवा अनूप
बुरहानपुर खानदेश
इंदौर इंदूर
कटनी बांधवेश
बुंदेलखंड इंदूर
भोपाल भोजपाल
अमारकंटक आम्रकूट
शाजापुर शाहजहांपुर
जबलपुर जबालीपुरम
खजुराहो खजूरपुरा
रीवा रवा
सागर परकोटा
महेश्वर महिष्मती
बुधनी बुधनिवासिनी
ओंकारेश्वर अमरेश्वर
सिरपुर श्रीपुरी
सीहोर सिद्धपुर
डॉ भीमराव अम्बेडकर नगर महू
अलीराजपुर भावरा
मंडला गोंडवाना
मध्य प्रदेश मध्य भारत

इनपुट- एमपी तक के लिए वरुल चतुर्वेदी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें - MP: भूल जाइए लक्ष्यद्वीप-मॉलदीव, सस्ते में मनाइए MP के 'Mini Goa' में छुट्टियां, यादगार होगी ट्रिप

    follow google newsfollow whatsapp