मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके से एक बेहद अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो घरों में घुसकर महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी करता था. पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपेश के रूप में हुई है. पुलिस युवक की इस अजीब हरकत को जानने की कोशिश कर रही है.
ADVERTISEMENT
बालकनी से चुराता था कपड़े
पूरा मामसा कोलार की अमरनाथ कॉलोनी से सामने आया है. जहां मंगलवार की रात आरोपी दीपेश चोरी की नीयत से एक घर में घुसा. जहां उसने बड़ी चालाकी से बालकनी में सूख रहे महिलाओं के अंडरगारमेंट्स उठा लिए. लेकिन जब वह भागने की कोशिश कर रहा था, तभी घर के सदस्यों को उसकी परछाई दिखाई दे गई. जब परिजन चिल्लाए तो आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गया लेकिन अपनी एक बड़ी निशानी पीछे छोड़ गया.
एक श्रमिक कार्ड ने आरोपी को पहुंचाया जेल
भागते समय आरोपी दीपेश की जेब में रखा उसका श्रमिक कार्ड (Labor Card) घर के आंगन में ही गिर गया. पीड़ित परिवार ने तुरंत कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को वह कार्ड सौंप दिया. पुलिस ने जब कार्ड की जांच की, तो उस पर दीपेश नाम और उसका पता लिखा था. इसी सुराग के आधार पर पुलिस बुधवार शाम को सीधे आरोपी के घर पहुंच गई.
खुद चोरी किए कपड़े पहनकर सो रहा था आरोपी
जब पुलिस दीपेश को पकड़ने उसके घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर अधिकारी भी दंग रह गए. आरोपी उस समय गहरी नींद में सो रहा था और उसने वही अंडरगारमेंट्स पहन रखे थे जो उसने चोरी किए थे. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मोहल्ले की महिलाएं भी बड़ी संख्या में जमा हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है.
कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है किआरोपी की मनोचिकित्सीय जांच और काउंसलिंग भी जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
ADVERTISEMENT

