Bhopal: सब-इंस्पेक्टर बनते ही पत्नी ने मांगा तलाक, पति के 'धोती-कुर्ता' पहनने और चोटी रखने से आती थी शर्म!

भोपाल में एक महिला ने सब-इंस्पेक्टर बनते ही अपने पंडित पति से तलाक मांग लिया है. पति ने पंडिताई की मेहनत से पत्नी को पढ़ाया था. अब महिला का कहना है कि उसे पति के धोती-कुर्ता पहनने और शिखा रखने से शर्म आती है.

bhopal
bhopal

धर्मेंद्र साहू

follow google news

MP News: राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. एक पति ने दिन-रात मेहनत करके और पंडिताई से पैसे जोड़कर अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया ताकि वह पुलिस अफसर बन सके. लेकिन कामयाबी मिलने के बाद पत्नी के सुर बदल गए. अब सब-इंस्पेक्टर (SI) बनते ही पत्नी को अपने पति के पहनावे और उसके पेशे से शर्म आने लगी है और उसने तलाक की अर्जी दे दी है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

शादी के समय महिला का सपना पुलिस विभाग में भर्ती होने का था. पति ने उसकी इस इच्छा का सम्मान किया और संकल्प लिया कि वह उसे वर्दी में जरूर देखेगा. पति पेशे से पंडित है और पूजा-पाठ करके घर चलाता है. उसने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा पत्नी की पढ़ाई और तैयारी में लगाया. आखिरकार पत्नी की मेहनत रंग लाई और वह पुलिस सब-इंस्पेक्टर बन गई.

बदल गया नजरिया

नौकरी लगने के कुछ समय बाद ही पत्नी को पति का 'धोती-कुर्ता' पहनना और सिर पर 'शिखा' (चोटी) रखना खटकने लगा. पत्नी का कहना है कि उसे अपने पति के इस लुक और पंडिताई के काम से समाज में शर्मिंदगी महसूस होती है. उसने पति से अपना हुलिया बदलने को कहा लेकिन जब पति ने ऐसा करने से मना कर दिया तो महिला ने तलाक का फैसला ले लिया.

"पत्नी ने तलाक में वजह बताई कि मेरे पति धोती कुर्ता पहनते हैं, जो मुझे पसंदनहीं है, शिखा रखते हैं जो मुझे अच्छा नहीं लगता है. मेरे कई बार कहने के बावजूद भी पति अपनी पंडिताइन नहीं छोड़ रहे हैं अब मैं उसको लेकर काफी परेशान हूं और मैं अब तलाक चाहती हूं."

कोर्ट में काउंसलिंग भी रही नाकाम

मामला अब भोपाल के फैमिली कोर्ट में है. जिला न्यायालय के वकील परिहार के अनुसार, पति-पत्नी के बीच सुलह कराने के लिए कई बार काउंसलिंग की गई, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी है. उसका कहना है कि वह अब इस रिश्ते को और आगे नहीं ले जा सकती. फिलहाल कोर्ट इस मामले पर विचार कर रहा है.

    follow google news