भोपाल का जाकिर निकला शातिर, घर में लगा डाली नोट छापने की मशीन, खूब शॉपिंग करता था.. इस एक गलती से नपा!

Bhopal Zakir khan News:भोपाल पुलिस ने एक ऐसे डिलीवरी बॉय को पकड़ा है जो घर पर नकली नोट छापकर बाजार में चला रहा था. यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस शुक्रवार को आम चेकिंग कर रही थी.

Bhopal Zakir khan News

Bhopal Zakir khan News

NewsTak

• 09:39 AM • 04 May 2025

follow google news

Bhopal Zakir khan News:भोपाल पुलिस ने एक ऐसे डिलीवरी बॉय को पकड़ा है जो घर पर नकली नोट छापकर बाजार में चला रहा था. यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस शुक्रवार को आम चेकिंग कर रही थी.

Read more!

दरअसल, 2 मई की शाम को हाउसिंग बोर्ड चौराहे पर पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी. तभी एक संदिग्ध स्कूटी दिखी, जिसका नंबर ठीक से नहीं दिख रहा था. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो स्कूटी चलाने वाला भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

डिग्गी में मिले नकली नोट

शुरुआत में वह ठीक से बात नहीं कर रहा था. लेकिन जब पुलिस ने उसकी स्कूटी की डिग्गी खोली तो उसमें 100-100 रुपये के कुछ नोट मिले. ध्यान से देखने पर पता चला कि ये सभी नोट नकली थे.

जेब में भी नकली नोटों की गड्डी

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब से भी 100-100 रुपये के नकली नोटों की एक गड्डी मिली. इन सभी नोटों पर एक ही सीरियल नंबर था.

घर से मिला प्रिंटर 

पुलिस इसके बाद उस संदिग्ध के घर गई. वहां से उन्हें एक कलर प्रिंटर मिला, जिससे वह नकली नोट छापता था. इसके अलावा 100-100 रुपये के 55 नकली नोट भी मिले, जिनका सीरियल नंबर एक ही था. पुलिस को 50 ऐसे कागज भी मिले जिन पर 100 और 50 रुपये के नकली नोट प्रिंट किए गए थे.

आरोपी पर केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी जाकिर खान (42 वर्ष) के खिलाफ धारा 179, 180, 181 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वह भोपाल के इन्द्रविहार कॉलोनी का रहने वाला है.

    follow google newsfollow whatsapp