बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल पर मुसीबत, बैन पोटाश गन फायरिंग वीडियो वायरल, FIR की मांग!

'बिग बॉस 19' की प्रतियोगी तान्या मित्तल का प्रतिबंधित पोटाश (कार्बाइड) गन चलाते वीडियो वायरल हुआ है. ग्वालियर में इस पर FIR की मांग हुई है. कलेक्टर ने सुरक्षा कारणों से इन गनों पर रोक लगाई है.

tanya mittal
tanya mittal

सर्वेश पुरोहित

• 03:34 PM • 26 Oct 2025

follow google news

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर विवादों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे प्रतिबंधित पोटाश गन चलाती दिख रही हैं. यह गन कार्बाइड से बनी होती है और इसका इस्तेमाल खतरनाक माना जाता है.

Read more!

ग्वालियर के युवक ने की शिकायत!

ग्वालियर के रहने वाले शिशुपाल सिंह कंषाना ने इस वीडियो पर नाराजगी जताई है. उन्होंने एएसपी अनु बेनीवाल को शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में तान्या के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है. शिशुपाल ने कहा कि यह वीडियो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेशों का उल्लंघन करता है. ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने धारा 163 के तहत पोटाश गन पर सख्त बैन लगा रखा है.

खतरनाक हथियार और सरकारी कार्रवाई

प्रदेश में 200 से ज्यादा लोग इन गनों के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी खोने की कगार पर पहुंच चुके हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि तान्या का यह वीडियो युवाओं को गुमराह कर सकता है. खासकर बच्चे इन गनों को खिलौना समझकर आजमाने लगते हैं.

एएसपी अनु बेनीवाल ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने साइबर टीम को जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारी ने कहा कि वीडियो की प्रामाणिकता और प्रसार की जांच चल रही है. अगर दोष साबित हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी.

पोटाश गन क्या है?  

ये गन प्लास्टिक या लोहे के पाइप से बनाई जाती हैं. इसमें कैल्शियम कार्बाइड और पानी मिलाने से रासायनिक प्रतिक्रिया होती है. इससे तेज धमाका होता है. बाहर से ये खिलौना लगती हैं लेकिन चोट पहुंचा सकती हैं. सोशल मीडिया पर रील्स के जरिए ये लोकप्रिय हुईं. लेकिन अब इनके खतरे के चलते बैन हैं.

तान्या मित्तल इन दिनों बिग बॉस हाउस में हैं. वे अपनी बातचीत और गेम से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. लेकिन उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

 

    follow google news