Breaking News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवारों (Congress Candidates First List) की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की प्रत्याशियों की लिस्ट में चौंका देने वाले नाम हैं. पार्टी ने मध्य प्रदेश में पहले चरण में 144 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की 2 चरणों में चली मैराथन बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई है. छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ को टिकट दिया गया है.
ADVERTISEMENT
राऊ से जीतू पटवारी, इंदौर 1 से संजय शुक्ला, सांवेर से रीना बोरासी, देपालपुर विशाल पटेल, विदिशा से शशांक भार्गव, विक्रम मस्तैल, छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ, शिवपुरी से केपी सिंह, उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी को टिक दिया गया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
PR MP VS 2023 Candidates 144 (1)
कांग्रेस ने तमाम सर्वे रिपोर्ट्स और मंथन के बाद मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपनी सूची श्राद्ध पक्ष (कड़वे दिन) की वजह से रोकी थी. इस लिस्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की दो दौर की हुई बैठकों के बाद लिस्ट पर अंतिम निर्णय लिया गया है. जिन कमजोर 66 विधानसभा सीटों की रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपी थी, उन पर भी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं.
ADVERTISEMENT