भिंड में बड़ा सियासी उलटफेर! अचानक लापता हुआ सपा प्रत्याशी, जब मिला तो किया चौंकाने वाला खुलासा

MP Election 2023:  भिंड में गुरुवार की रात एक बड़ा सियासी फेरबदल लेकर आई. भिंड विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रवि सेन जैन अचानक कुछ घंटे के लिए लापता हो गए, लेकिन जब भी वापस लौटे तो उन्होंने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि वह अपनी मूल पार्टी […]

mp election 2023 mp politics mp news bhind gwalior chambal mp politics mp news
mp election 2023 mp politics mp news bhind gwalior chambal mp politics mp news

हेमंत शर्मा

03 Nov 2023 (अपडेटेड: 03 Nov 2023, 04:52 AM)

follow google news

MP Election 2023:  भिंड में गुरुवार की रात एक बड़ा सियासी फेरबदल लेकर आई. भिंड विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रवि सेन जैन अचानक कुछ घंटे के लिए लापता हो गए, लेकिन जब भी वापस लौटे तो उन्होंने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि वह अपनी मूल पार्टी बीजेपी में वापस आ गए हैं.

Read more!

दरअसल इस घटनाक्रम की शुरुआत गुरुवार की दोपहर के बाद हुई. समाजवादी पार्टी ने रवि सेन जैन को भिंड विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था. रवि सेन जैन बीजेपी से बगावत करके समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और समाजवादी पार्टी का टिकट भी लेकर आ गए. रवि से जैन ने बाकायदा पार्टी का कार्यालय खोला और चुनाव प्रचार शुरू कर दिया.

जब अचानक लापता हो गया सपा प्रत्याशी

रवि सेन जैन के समाजवादी पार्टी में जाने की वजह से बीजेपी को जैन समाज और यादव समाज के वोट का नुकसान दिखाई देने लगा. इसलिए रवि सेन जैन पर नामांकन वापस लेने का दावा भी बनाए जाने लगा, लेकिन रविंद्र सेन जैन ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. हालांकि उस वक्त हंगामा मच गया जब रवि सेन जैन गुरुवार को दोपहर के बाद अचानक लापता हो गए. रवि सेन जैन का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था और उनके परिजनों समेत उनके समर्थकों को रवि सेन जैन की कोई लोकेशन नहीं मिल रही थी.

परिजनों को लगा कि रवि सेन जैन के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए इसलिए परिजन और रवि सेन जैन के समर्थक गुरुवार की देर शाम को सिटी कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से इस बात की शिकायत की कि रवि सेन जैन का शायद अपहरण हो गया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना गिरफ्तार, कोर्ट ने किस मामले में भेजा जेल?

रवि सेन जैन वापिस लौटे BJP में

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के अपहरण की आशंका की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. खुद भिंड एसपी असित यादव सिटी कोतवाली पहुंच गए और रवि सेन जैन के परिजनों से बातचीत की. इसके बाद रवि सेन जैन को ढूंढने का प्रयास किया और जल्द ही रवि सेन जैन शहर के ही शास्त्री नगर बी ब्लॉक में एक व्यक्ति के घर से मिल भी गए. रवि सेन जैन को सिटी कोतवाली लाया गया. यहां मीडिया ने जब रवि सेन जैन से सवाल किया कि वह कहां चले गए थे, तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब में बाद में देंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इस बात का ऐलान भी कर दिया कि वे अपनी मूल पार्टी बीजेपी में वापस आ गए हैं.

समाजवादी पार्टी को हुआ बड़ा नुकशान

रवि सेन जैन के यह बयान देते ही उनके पास ही खड़े हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज यादव ने रवि सेन जैन पर भड़काना शुरू कर दिया. उन पर धोखा देने और दगाबाजी करने का आरोप लगाया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि रवि सेन जैन कुछ देर के लिए कांटेक्ट में नहीं थे. इसलिए परिजनों को चिंता हो रही थी, लेकिन वह सही सलामत वापस लौटे हैं. रवि सेन जैन के बीजेपी में जाने की घोषणा के बाद से समाजवादी पार्टी के पास अब कोई प्रत्याशी नहीं बचा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी भिंड में औंधे मुंह गिर पड़ी है. रवि सेन जैन के बीजेपी में जाने से जैन समाज के वोट बैंक का फायदा भी बीजेपी को मिलेगा क्योंकि भिंड में जैन समाज का तकरीबन 25000 मतदाता है. कुल मिलाकर भाजपा ने एक सोची समझी रणनीति के तहत समाजवादी पार्टी को मतदान से पहले ही धूल चटा दी है.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे CM फेस? मैहर में केंद्रीय मंत्री ने कर दिया बड़ा खुलासा

    follow google news