CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा में मिली जीत के बाद मंगलवार को आभार जताने पहुंचे, जहां उन्होंने 127 करोड़ के विकास कार्यों को भूमिपूजन किया. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा की जीत आपकी जीत है, लोकतंत्र की जीत है. लोकसभा चुनाव के पहले लोग कह रहे थे कि ये इनका गढ़ है, उनका गढ़ है. हमने कहा था ये किसी का गढ़ नहीं, सब गड़बड़ है. छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा की जीत के साथ जनता-जनार्दन ने इसे सही साबित कर दिया है.
ADVERTISEMENT
मोहन कैबिनेट में शामिल होने की उम्मीद लगाए बैठे कमलेश शाह को बड़ा झटका लगा है. कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने सीएम मोहन यादव से कमलेश शाह के मंत्री पद की शपथ लेने का सवाल पूछा तो सीएम मोहन ने कहा- सरकार 5 साल की होती है, अभी सिर्फ विकास करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने सभा मे कहा अमरवाड़ा की जीत जनता एवं लोकतंत्र की जीत है, चुनाव के समय किए गए हर वादे-आश्वासन पूरे किए जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी साथ रहे.
छिंदवाड़ा से चिड़िया भी गई और उसका बच्चा भी: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, छिंदवाड़ा में कांग्रेस का जमाना पारिवारिक राजपाट का था. पहले भाई साहब, फिर भाभी जी, फिर बेटा. ये लोग चुनाव लड़ते थे और जीतकर उड़ जाते थे. लेकिन इस चुनाव में आपने बड़ा झपट्टा मारा और लाखों वोटों से फैसला करके उन लोगों का हिसाब चुकता कर दिया, जो दशकों से छिंदवाड़ा के नाम पर लाभ ले रहे थे. अब चिड़िया भी गई और बच्चा भी गया. लोकसभा और विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को डबल इंजन सरकारों के कामकाज के आधार पर सफलता मिली है और पूरी जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ आकर खड़ी हो गई.
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana MP: दिग्विजय सिंह ने लाडली बहना योजना को लेकर क्यों कहा- हमसे हो गई गलती?
पहली बार छिंदवाड़ा का बेटा सांसद बना: मोहन यादव
यादव ने कहा, आजादी के बाद पहली बार छिंदवाड़ा का स्थानीय बेटा सांसद बना है और कमलेश शाह जी आपके विधायक बने हैं. चुनाव के दौरान भ्रम फैलाने वालों और दुष्प्रचार करने वालों को अब कुछ समझ नहीं आ रहा है, जनता उन्हें सड़क पर ले आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने जो वादे किए थे, आप सभी को ये भरोसा दिलाता हूं कि उनमें से कोई वादा, कोई आश्वासन अधूरा नहीं रहेगा. आज भी हमने 127 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास किया है और आपकी अन्य मांगें भी पूरी करेंगे. छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश का मोरमुकुट है. यह नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर है. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यहां खेतों की हरियाली कम नहीं होने देंगे, हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे. जिन लोगों को बांध का मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें मुआवजा देंगे.
'पढ़ाई-लिखाई नहीं, पंचर से चलेगा घर..' बयान देकर बुरे फंसे BJP विधायक का यू-टर्न, कांग्रेस ने PM को लपेटा
युवाओं के लिए 2 लाख नौकरियां ला रहे हैं: सीएम मोहन यादव
हमारी सरकार गरीबों की सरकार है और उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे. बहन बेटियों की कोई योजना बंद नहीं होगी तथा सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से उनकी बेहतरी के प्रयास करेंगे. युवाओं के लिए हमारी सरकार 2 लाख नई नौकरियां देने वाली है. इसके अलावा जो युवा परीक्षाओं की कोचिंग करना चाहते हैं, उनकी फीस, रहने की व्यवस्था सरकार करेगी. जिन आदिवासी भाईयों के पास पक्के मकान नहीं हैं, उन्हें पक्के मकान दिए जायेंगे. सीएम आवास योजना की किश्ते जो लोग नहीं भर पाए हैं, उनकी किश्तें भी सरकार भरेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में अब प्रदेश के तीर्थस्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा.
ADVERTISEMENT