Archana Tiwari Missing Case Update: 12 दिनों से लापता अर्चना तिवारी मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है. आखिरकार अर्चना ने अपने परिवार से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि कहां है और किस हाल में है, लेकिन इतना जरूर है कि उसके साथ कोई हादसा नहीं हुआ है.
ADVERTISEMENT
परिवार से की बातचीत
सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार अर्चना तिवारी ने खुद अपनी मां को फोन कर बताया कि वह ठीक है. इस बातचीत के बाद परिवार वालों की चिंता कुछ हद तक कम हो गई है. उनके करीबियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अर्चना की अपने घरवालों से बातचीत हो चुकी है.
कहां गायब हुई थी अर्चना?
7 अगस्त को अर्चना तिवारी रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर से कटनी जा रही थी. इस दौरान वह नर्मदा एक्सप्रेस के AC कोच B3 में सवार थी. लेकिन वह घर नहीं पहुंची. आखिरी बार उसका मोबाइल नर्मदापुरम में एक्टिव था. वहीं, साथ में बैठे यात्रियों का कहना है कि उसे आखिरी बार रानी कमलापति स्टेशन में देखा गया था. लेकिन उसके बाद वह अपनी सीट पर लौटी नहीं.
आगे क्या?
फिलहाल रेलवे पुलिस इस केस में जांच कर रही है. पुलिस अर्चना तिवारी की लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई है. उनके मुताबिक जब तक अर्चना खुद सामने नहीं आती, तब तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आ सकती. लेकिन इतना तय है कि अर्चना जिंदा और सुरक्षित है और यह बात ही इस मामले में अब तक की सबसे बड़ी राहत है.
ADVERTISEMENT