बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. 15 दिसंबर को पटना समेत पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर साफ देखने को मिलेगा. सुबह और रात के समय कोहरे की मोटी चादर छाई रहेगी, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है. मौसम विभाग ने बिहार के 13 से ज्यादा जिलों में कोहरे और ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
पटना समेत इन जिलों में ज्यादा असर
पटना, गया, अररिया, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में सुबह-शाम मध्यम से घना कोहरा रहने का अनुमान है. कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर तक पहुंच सकती है.
तापमान में गिरावट, ठंड बढ़ी
मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. छह जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है, जिससे ठिठुरन और कनकनी और बढ़ गई है. ठंडी हवाओं के चलते दिन में भी सर्दी का एहसास बना रहेगा.
17 से 22 दिसंबर के बीच पड़ेगी शीत लहर
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 दिसंबर के बाद बिहार में शीत लहर का असर और तेज हो सकता है. 22 दिसंबर तक ठंड और बढ़ने की संभावना है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम एक बार फिर बड़ा यू-टर्न ले सकता है और भयंकर ठंड पड़ सकती है.
सड़क और रेल यातायात प्रभावित
घने कोहरे की वजह से सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है. पटना समेत कई जगहों पर विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन आपस में टकराने की घटनाएं सामने आई हैं. रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है, कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं.
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. खासकर सुबह और रात के समय वाहन चलाते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने, गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT

