BJP का सबसे बड़ा केंद्रीय मंत्री चुनाव हारा, कांग्रेस के चैन सिंह की बंपर जीत

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की स्थिति स्पष्ट होने लगी है. जहां एक तरफ पूरे प्रदेश भर में बीजेपी बढ़त बना रही है तो बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव हारने की कगार पर आ गए हैं.

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav

एमपी तक

• 08:34 AM • 03 Dec 2023

follow google news

MP Election result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की स्थिति स्पष्ट होने लगी है. जहां एक तरफ पूरे प्रदेश भर में बीजेपी बढ़त बना रही है तो बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव हारने की कगार पर आ गए हैं. कुछ ऐसी सीटें हैं जहां अब केवल औपचारिक घोषणा होना बाकि है. मंडला जिले की तीनों विधानसभा में तस्वीर साफ हो चुकी है. यहां बिछिया विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नारायण सिंह पट्टा चुनाव जीत चुके हैं. तो वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की हार भी सुनिश्चित हो चुकी है. कांग्रेस के चैन सिंह वरकडे को निर्णायक बढ़त ले ली है.

Read more!

मंडला विधानसभा से लगातार 14 राउंड तक आगे रहने के बाद पिछड़े कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर अशोक मर्सकोले, हार की स्वीकार, भाजपा की सम्पतिया उइके निर्णायक जीत की ओर अग्रसर हैं. यहां इन तीन सीटों का परिणाम लगभग सुनिश्चित हो चुका है, अब बस केवल आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

कैसा है मंडला का तानाबाना

मंडला विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. हालांकि, इस विधानसभा सीट पर सामान्य वर्ग के लोगों की जनसंख्या आदिवासियों से अधिक है. इस क्षेत्र में सामान्य जाति के मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या के अलावा मुस्लिम मतदाताओं की भी अच्छी खासी मौजूदगी है.

कैसा रहा इतिहास?

बीजेपी के दिग्गज नेता और मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने 1990 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी. हालांकि, उसके बाद लगातार दो बार (1993, 1998) यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की. साल 2003 में इस सीट पर बीजेपी की वापसी हुई और फग्गन सिंह कुलस्ते के भाई राम प्यारे कुलस्ते यहां से विधायक बने. राम प्यारे कुलस्ते ने इस सीट पर 2008 और 2013 में विजयी रहते हुए जीत की हैट्रिक लगाई. लेकिन 2018 के विधानसभा चुनावों में वो हार गए. इस यहां से फग्गन सिंह कुलस्ते को भी अब हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: नेपानगर में जो जीतता है, उसी दल की बनती है सरकार, आ गया इस सीट का फाइनल रिजल्ट

    follow google newsfollow whatsapp