BJP प्रत्याशी मोनिका बट्टी फिर सुर्खियों में, सामने आया ऐसा वीडियो…मच गया बवाल

MP Politics News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) के ठीक पहले गोंडवाना पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन करने वाली मोनिका बट्टी (Monika Batti) इन दिनों सुर्खियों में हैं. बीजेपी ने बट्टी को अमरवाड़ा से उम्मीदवार बनाया है. इस बार मोनिका बट्टी सियासी वजहों से नहीं, बल्कि एक वीडियो की वजह से […]

NewsTak

पवन शर्मा

09 Oct 2023 (अपडेटेड: 09 Oct 2023, 08:19 AM)

follow google news

MP Politics News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) के ठीक पहले गोंडवाना पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन करने वाली मोनिका बट्टी (Monika Batti) इन दिनों सुर्खियों में हैं. बीजेपी ने बट्टी को अमरवाड़ा से उम्मीदवार बनाया है. इस बार मोनिका बट्टी सियासी वजहों से नहीं, बल्कि एक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल बीजेपी की अमरवाड़ा प्रत्याशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे हुक्का पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं.

Read more!

ये भी पढ़ें: आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस ने दिल्ली में बुलाई वर्किंग कमेटी की बैठक, MP चुनाव को लेकर चर्चा

Loading the player...

हुक्का पीते वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में मोनिका बट्टी हुक्का पार्टी करते नजर आ रही हैं. वीडियो में किसी आलीशान सी जगह पर बैठी मोनिका हुक्का पी रही हैं, उनके साथ कई और लोग भी मौजूद हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी प्रत्याशी मोनिका बट्टी की मां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत कॉपी में उल्लेख किया गया है कि अमरवाड़ा निवासी संदीप धुर्वे द्वारा वॉट्सऐप ओर फेसबुक में मेरे परिवार को बदनाम करने के उद्देश्य से व्यक्तिगत फोटो और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. साथ ही मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर गुंडागर्दी की जाती है.

ये भी पढ़ें: चुनावों की घोषणा के महज आधे घंटे पहले पहले सीएम शिवराज ने किया ये बड़ा ऐलान, आदेश जारी…

मां ने लगाए आरोप

मोनिका बट्टी की मां संध्या बट्टी की मां ने आरोप लगाया, “संदीप धुर्वे द्वारा मेरी पुत्री मोनिका का पूर्व में सहायक रहते हुए अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के दस्तावेज, मोनिका बट्टी के दस्तावेज, फोटो और वीडियो उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक, वाट्सएप एकाउंट से अनाधिकृत रूप से बिना अनुमति के निकालकर सार्वजनिक किये जा रहे हैं. मोनिका के व्यक्तिगत वीडियो उसे बदनाम करने के आशय से विभिन्न वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किए गए हैं. जिससे मेरी ओर मेरे परिवार की बदनामी हुई है और मानसिक तनाव हुआ है. संदीप धुर्वे की गुंडागर्दी से मेरा परिवार दहशत में है.”

ये भी पढ़ें: पिता पर रामायण की प्रतियां जलाने का लगा आरोप, बेटी मोनिका बट्टी को BJP ने दिया टिकट, बवाल शुरु हुआ

बीजेपी ने जिनके लिए जारी की तीसरी लिस्ट

एमपी तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो पर एमपी तक ने बीजेपी प्रत्याशी मोनिका बट्टी से बात करने की कोशिश की, लेकिन फिलहाल उनका इस मामले पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि मोनिका बट्टी पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के बेटी हैं. मोनिका ने हाल ही में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा. वे अमरवाड़ा से भाजपा की प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें सिर्फ मोनिका बट्टी अकेले का नाम था. अब उनके वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Breaking: मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू, पूरा शेड्यूल हुआ जारी

    follow google news