इंदौर बावड़ी हादसे पर कैलाश विजयवर्गीय ने मानी प्रशासन की लापरवाही, कहा- ध्यान रहे आगे ऐसी चूक न हो

Indore Bawadi Incident: इंदौर के पटेल नगर में रामनवमी के दिन हुए दर्दनाक हादसे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. वे मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने प्रशासन की कमी को मानते हुए उसमें सुधार करने की बात कही. कमलनाथ के बयान पर […]

NewsTak

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

02 Apr 2023 (अपडेटेड: 02 Apr 2023, 03:52 AM)

follow google news

Indore Bawadi Incident: इंदौर के पटेल नगर में रामनवमी के दिन हुए दर्दनाक हादसे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. वे मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने प्रशासन की कमी को मानते हुए उसमें सुधार करने की बात कही. कमलनाथ के बयान पर जबाव देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहिए.

Read more!

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर 7 दिन में कार्रवाई करने की बात कही थी, कार्रवाई न होने पर कोर्ट जाने के की भी चेतावनी दी थी. इस पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस घटना पर राजनीति नहीं करना चाहिए. यह विषय यहां के रहवासियों पर ही छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि रहवासी जैसा कहें वैसा होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने बहुत कुछ खोया है.

ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसे के मृतक दे गए जीवनदान, अंगदान से लोगों को मिली नई जिंदगी

प्रशासन के पास नहीं थे संसाधन
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दुर्भाग्य से जो संसाधन प्रशासन के पास होना चाहिए थे, वो पर्याप्त नहीं थे. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा यदि ऐसी लापरवाही भी हुई है तो भविष्य में ऐसी दोबारा चूक ना हो उसकी चिंता करना चाहिए. भविष्य के लिए जितने भी शहर में बावड़ी और कुएं हैं, वहां पर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर अब सतर्क होने की आवश्यकता है. इंदौर हर लिहाज से नंबर वन है, लेकिन इस प्रकार की घटना के लिए नंबर वन नहीं होना है.

कमलनाथ पर साधा निशाना
रेस्क्यू को लेकर बात करते हुए कहा कि प्रशासन को तैयारी करना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र के रहवासियों पर छोड़ दिया है कि वह जैसा चाहे वैसी कार्रवाई प्रशासन को करनी चाहिए, क्योंकि यहां के रहवासियों ने अपनों को खोया है. कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि इसका निर्णय भी रहवासी ही करेंगे, कमलनाथ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसा: पीड़ितों से मिलने पहुंचे कमलनाथ, शिवराज सरकार पर जमकर बरसे

प्रशासन से की अपील
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं प्रशासन को आदेश करने की स्थिति में नहीं हूं, लेकिन में मीडिया के माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि भविष्य के लिए जितने भी बावड़ी और हुए हैं उसमें ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो और यदि होती भी है, तो हमारे पास संसाधन पूरे होना चाहिए ताकि ऐसी घटना का रेस्क्यू समय पर किया जा सके.

    follow google newsfollow whatsapp