सना खान मर्डर केस में आया नया मोड़, जांच के लिए जबलपुर पहुंची फॉरेंसिक टीम

Sana Khan Murder Case: नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान (BJP Leader Sana Khan) की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को अब तक मृतिका की लाश (Dead Body)  नहीं मिल पाई है. शव की तलाश करने जुटी रेस्क्यू टीम द्वारा करीब 6 किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन शव का सुराग नहीं […]

BJP leader Sana Khan Sana Khan murder case BJP leader Sana Khan murder case Pappu Shahu nagpur police Jabalpur
BJP leader Sana Khan Sana Khan murder case BJP leader Sana Khan murder case Pappu Shahu nagpur police Jabalpur

धीरज शाह

17 Aug 2023 (अपडेटेड: 17 Aug 2023, 04:10 AM)

follow google news

Sana Khan Murder Case: नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान (BJP Leader Sana Khan) की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को अब तक मृतिका की लाश (Dead Body)  नहीं मिल पाई है. शव की तलाश करने जुटी रेस्क्यू टीम द्वारा करीब 6 किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन शव का सुराग नहीं लग सका.अब सबूत जुटाने के लिए नागपुर (Nagpur) से फॉरेंसिक टीम जबलपुर (Jabalpur) आ गई है, जो अब आरोपी अमित साहू के घर, ढाबे और कार की जांच पड़ताल करेंगी.

Read more!

गौरतलब है कि भाजपा नेत्री सना खान 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आने के लिए निकली थी. 2 अगस्त की सुबह वह बिलहरी राजुल टाउन स्थित अपने पति अमित उर्फ पप्पू साहू के घर पहुंची. यहां पहुंचने के बाद उसका पति से विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी पति अमित ने अपने एक साथी राजेश सिंह की मदद से लाश को हिरन नदी में फेंक दिया था.

सना खान मर्डर मिस्ट्री

महाराष्ट्र की उभरती हुई भाजपा नेत्री सना खान की हत्या (Murder) की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अब तक लाश नहीं मिलने से महाराष्ट्र पुलिस परेशान है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के पति अमित और उसके साथी को गिरफ्तार किया था, पूछताछ में उसने शव को हिरन नदी में फेंकना कबूल किया था. उसके बाद 12 अगस्त से नागपुर व जबलपुर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ ही एसडीआरएफ की टीम द्वारा लाश की तलाश की गई, लेकिन लाश का सुराग नहीं मिल सका. आपको बता दें कि हरदा (Harda) में मिली लाश को देखकर आशंका जताई जा रही थी कि यह सना खान की लाश हो सकती है, लेकिन पुलिस को यहां से भी निराशा हाथ लगी.

बारीकी से जांच करेगाी फॉरेंसिक टीम

नागपुर पुलिस, जबलपुर पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की संयुक्त टीम ने 6 किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया. सुराग नहीं लगने पर तलाशी कार्य बंद कर दिया गया. जानकारी के अनुसार हत्याकांड में अभी तक न तो मृतिका का शव मिला है, न ही उसके मोबाइल व बैग का कोई सुराग लग सका है. ऐसी स्थिति में नागपुर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने हेतु उसके बिलहरी स्थित घर की फॉरेंसिक टीम से बारीकी से जांच कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: BJP Sana Khan Murder: 14 दिन बाद भी नहीं मिला सना खान का शव, हरदा में मिली एक लाश लेकिन…..

    follow google news