MP BJP Candidate List 2023: मध्यप्रदेश BJP की 39 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी हुये अभी 24 घंटे का समय भी पूरा नहीं हुआ था, उससे पहले ही उसका विरोध भी शुरू हो गया है. सूची जारी होने के बाद से ही प्रदेश की कई सीटों पर उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है. विरोध के ये स्वर चंबल और बुंदेलखंड अंचल से निकलकर सामने आए हैं. विरोध के स्वर उठते ही बीजेपी आलाकमान ने भी डैमेज कंट्रोल करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है.
ADVERTISEMENT
चंबल अंचल के मुरैना में आने वाली सबलबढ़ सीट पर और बुंदेलखंड की छतरपुर एवं बंडा सीट को लेकर बगावती तेवर पार्टी कार्यकर्ताओं के देखने को मिले है. सबलगढ़ सीट पर BJP के प्रदेश मंत्री रणवीर रावत दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उनको टिकिट न देकर क्षेत्रीय नेता सरला रावत को टिकट दे दिया गया. जिससे नाराज होकर रणवीर रावत के बेटे आदित्य रावत ने सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ पोस्ट कर दी. मामले की जानकारी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंची.
आनन-फानन में बुलाई गई बैठक
BJP के टिकट को लेकर जैसे ही विवाद शुरू हुआ, वैसे ही आनन-फानन में बीजेपी के प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर एक बैठक बुलाई गई. 20 मिनट तक बंद कमरे में बैठक हुई. जिसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ये हमारे घर का मामला है, हम आपस में निपट लेंगे. वहीं रावत ने सफाई दी, जो पोस्ट डाली गई थी. उसको डिलीट कर दिया गया है. पूरी बैठक के बाद बीजेपी द्वारा पूरे मामले को लेकर ऐसा प्रदर्शित किया जा रहा है कि उनके द्वारा डैमेज कंट्रोल कर लिया गया है. हालांकि इस बात में कितना दम है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
बंडा विधानसभा में प्रत्याशी बदलने की मांग
सागर जिले की बंडा विधानसभा में पूर्व सांसद के बेटे वीरेंद्र लोधी पर भाजपा ने भरोसा जताया है. लेकिन टिकट घोषित होने के बाद से ही उनका विरोध शुरू हो गया है. यह विरोध कोई और नहीं उनकी ही पार्टी के नेता करवा रहे हैं, जो यहां से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे. बंडा विधानसभा के इलाके शाहगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकालकर विरोध किया है. जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ नारे लगाए गए, वहीं भाजपा की चुनाव समिति से फिर से टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है. शाहगढ़ के पुराने भाजपाई रंजोद सिंह बुंदेला को टिकट देने की मांग कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है.
छतरपुर विधानसभा से BJP प्रत्याशी का जमकर विरोध
छतरपुर विधानसभा से ललिता यादव को बीजेपी ने जैसे ही अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया, उसके महज कुछ घंटो बाद ही उनका विरोध शुरू हो गया. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है और टिकट पर पुर्नविचार कर अर्चना सिंह को उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं. 24 घंटे के भीतर 3 इलाकों से पार्टी प्रत्याशियों के विरोध की खबरें सामने आने के बाद से बीजेपी आलाकमान बगावती सुर वाले नेताओं से बातचीत करने में जुट गए हैं.
इनपुट- सागर से शिवा पुराहित, छतरपुर से लोकेश चौरसिया, मुरैना से हेमंत शर्मा
ADVERTISEMENT