BJP विधायक नारायण त्रिपाठी फिर हुए ‘खफा’, यूथ गेम्स में विंध्य और बुंदेलखंड की उपेक्षा का लगाया आरोप!

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी को अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर रखने के लिए जाना जाता है. एक बार फिर से मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी ही पार्टी से खफा नजर आ रहे हैं. इस बार मुद्दा बना है खेलो इंडिया यूथ गेम्स. विधायक नारायण त्रिपाठी ने […]

satna news mp news Maihar MLA Narayan Tripathi
satna news mp news Maihar MLA Narayan Tripathi

योगीतारा दूसरे

01 Feb 2023 (अपडेटेड: 01 Feb 2023, 04:58 AM)

follow google news

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी को अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर रखने के लिए जाना जाता है. एक बार फिर से मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी ही पार्टी से खफा नजर आ रहे हैं. इस बार मुद्दा बना है खेलो इंडिया यूथ गेम्स. विधायक नारायण त्रिपाठी ने आरोप लगाए हैं कि ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स में विंध्य प्रदेश और बुंदेलखंड की उपेक्षा की गई है. मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहे यूथ गेम्स के किसी भी खेल की मेजबानी विंध्य प्रदेश और बुदंलेखंड के किसी भी शहर को नहीं मिली है, इससे यहां के युवा और खिलाड़ी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं’

Read more!

एक धार्मिक आयोजन में शिरकत करने नादन गांव पहुंचे नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ‘विंध्य और बुंदेलखंड के किसी भी संभाग मुख्यालय में यूथ गेम्स के न होने से यहां के युवा और खिलाड़ियों की उपेक्षा की गई है. प्रधानमंत्री ने यह तय किया कि गांव का बच्चा भी खेले. खेलेगा तो स्वस्थ रहेगा. गेम्स पूरे प्रदेश में चालू तो हैं मगर हमें तकलीफ होती है कि विंध्य और बुंदेलखंड के किसी भी शहर में ये खेल आयोजित नहीं हो रहे हैं. विंध्य और बुंदेलखंड इसी तरह से पूर्व से ही उपेक्षित किए जाते रहे हैं. विकास के मामलों में भी हमें सिर्फ उपेक्षा ही मिली है’.

विंध्य और बुदंलेखंड के शहरों में भी यूथ गेम्स कराने की मांग
विधायक नारायण त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश की अपनी बीजेपी सरकार से मांग की है कि यूथ गेम्स की मेजबानी का अवसर विंध्य और बुंदेलखंड के शहरों को भी दिए जाएं. जिससे यहां का युवा वर्ग भी खेलों के प्रति उत्साहित हो सके और स्वयं में गौरवान्वित महसूस कर सके. इससे पूर्व कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी टि्वट करके यूथ गेम्स में विंध्य और बुदंलेखंड की उपेक्षा करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

मध्यप्रदेश के 8 शहरों में हो रहे हैं यूथ गेम्स
मध्यप्रदेश के 8 शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित हो रहे हैं. इन 8 शहरों के 23 स्थानों पर यूथ गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें कि 30 जनवरी को भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन कर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज किया था. इस बार के यूथ गेम्स में लगभग 6,000 एथलीट 27 विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं. खेलों का आयोजन मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में किया जा रहा है, जबकि साइकिलिंग प्रतियोगिता दिल्ली में होगी.

    follow google news