Bhind News: भिंड से बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह के तीखे तेवर देखने को मिले हैं. यहां उन्होंने कलेक्टर के सामने ही टाटा कंपनी के कर्मचारियों केा कड़ी फटकार लगाते हुए दो टूक कह दिया कि आपने शहर की ऐसी तेसी कर रखी है.विधायक ने कहा कि अब मैं 1 इंच भी खुदाई नहीं करने दूंगा.
ADVERTISEMENT
दरअसल यह पूरा मामला भिंड शहर में डाली जा रही पानी की पाइप लाइन से जुड़ा हुआ है. भिंड शहर में टाटा कंपनी द्वारा पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन पानी की पाइप लाइन डालने के लिए हो रही सड़क खुदाई से आम जनता काफी परेशान है.
पाईप लाइन की खुदाई पर भड़के विधायक
कंपनी द्वारा कई स्थानों पर सड़क की खुदाई कर दी गई है, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जनता की इस परेशानी को देखकर भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. शहर में जिला पंचायत के पास संजीव सिंह कुशवाह का सामना टाटा कंपनी के कर्मचारियों से हो गया. मौके पर भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस. भी मौजूद थे. विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कलेक्टर के सामने ही टाटा कंपनी के कर्मचारियों से कह दिया कि आपने शहर की ऐसी तैसी कर रखी है.
ये भी पढ़ें: राघोगढ़ में दिग्विजय पर जमकर बरसे शिवराज और सिंधिया, कर दी इस राक्षस राज से तुलना
मैं अब एक इंज भी खुदाई नहीं करने दूंगा- विधायक
विधायक ने कहा कि अब मैं 1 इंच भी खुदाई नहीं करने दूंगा, अगर आपने खुदाई की तो हम लॉ एंड ऑर्डर अपने हाथ में ले लेंगे. विधायक के तेवर देखकर कंपनी के कर्मचारी समेत भिंड कलेक्टर भी हैरान रह गए. इस बारे में जब एमपी तक की टीम ने विधायक संजीव सिंह कुशवाह से उनकी गुस्से की वजह जानना चाही तो विधायक ने एमपी तक को बताया कि कंपनी द्वारा जगह-जगह सड़क खोद दी गई है.
बारिश के मौसम में लोगाें को हो रही परेशान
बारिश का मौसम है इसलिए जनता को परेशानी हो रही है, और इसी वजह से हमने नाराजगी जाहिर की है जनता के हित का ध्यान रखते हुए सड़कों को दुरुस्त करना चाहिए. हम आपको बता दें कि विधायक संजीव सिंह कुशवाह बीएसपी के टिकट पर 2018 में चुनाव जीतकर विधायक बने हैं, और कुछ समय पहले ही उन्होंने बीएसपी का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है.
ये भी पढ़ें: पेशाब कांड के बाद अब MP में ‘तलवा चाट कांड’, वीडियो वायरल हुआ तो गृह मंत्री ने लिया ये एक्शन
ADVERTISEMENT