MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) के चलते भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) समेत तमाम दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. वोटिंग में महज कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन नेताओं के जुबानी हमले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के खिलाफ नया दांव चला है. सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) ने कमलनाथ (Kamalnath) को बाहरी बताते हुए वोट (Vote) नहीं देने की अपील की है.
ADVERTISEMENT
सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को दिवाली के मौके पर जनसभा को संबोधित करने के लिए भोपाल की बैरसिया विधानसभा में पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कमलनाथ बाहरी व्यक्ति हैं और उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कौन बना रहा सरकार, BJP या कांग्रेस? एक्सपर्ट का बड़ा खुलासा
कमल नाथ एमपी से नहीं हैं
सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा, शिवराज, विपक्षी कांग्रेस भ्रम पैदा करेगी और झूठे वादे करेगी. वे अपने वादे पूरे नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. सीएम शिवराज ने कहा, “वैसे भी कमल नाथ भैया मध्य प्रदेश से नहीं हैं. हम यहां पैदा हुए थे. वह कहां पैदा हुए थे, मुझे बताओ.”
इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए फिल्मी गाना गा दिया. उन्होंने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए गाना गाया, “ये तो ठहरे परदेशी, साथ क्या निभाएंगे”
ये भी पढ़ें: फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान ने बदल दी चुनावों की दिशा, जानें MP में किसकी बनेगी सरकार
कमलनाथ ने शिवराज को बताया अभिनेता
दिवाली के मौके पर कमलनाथ ने भी सीएम शिवराज के ऊपर जमकर हमला बोला. कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा, “शिवराज सिंह चौहान कुछ दिनों के बाद सीएम नहीं रहेंगे, लेकिन वह बेरोजगार नहीं होंगे, वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं, वह मुंबई जाएंगे और अभिनय करेंगे और मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे”.
ये भी पढ़ें: भोपाल में राहुल गांधी का मेगा रोड शो, उन 2 विधानसभाओं से गुजरेगा, जहां कांग्रेस की हालत डांवाडोल
ADVERTISEMENT