बीजेपी की पहली लिस्ट ने चौंकाया, विधायक का चुनाव हारे प्रत्याशियों दे दिया सांसदी का टिकट!

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने 24 लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन लिस्ट हैरान करने वाली है, क्योंकि इसमें कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जिनकी उम्मीद किसी को नहीं रही होगी.

Lok Sabha Election 2024, Sadhvi Pragya Singh Thakur, BJP shocker, MLA election losers, MP tickets in first list, Alok Sharma, BJP Lok Sabha Candidates List, Guna News, VD Sharma Khajuraho Shivraj Singh Chouhan,sadhvi pragya singh, kp yadav, lata
Lok Sabha Election 2024, Sadhvi Pragya Singh Thakur, BJP shocker, MLA election losers, MP tickets in first list, Alok Sharma, BJP Lok Sabha Candidates List, Guna News, VD Sharma Khajuraho Shivraj Singh Chouhan,sadhvi pragya singh, kp yadav, lata

सुमित पांडेय

02 Mar 2024 (अपडेटेड: 02 Mar 2024, 03:50 PM)

follow google news

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने 24 लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन लिस्ट हैरान करने वाली है, क्योंकि इसमें कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जिनकी उम्मीद किसी को नहीं रही होगी. जैसे भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह पर आलोक शर्मा को बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. वह 2023 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. ऐसे ही कई नाम शामिल हैं, जो चौंकाने वाले हैं. कुछ सीटों पर ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, जिसका विरोध भी हो रहा है. जबलपुर में अजय बिश्नोई ने आशीष दुबे के टिकट पर तंज किया है.

Read more!

बीजेपी की पहली लिस्ट में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है, वहीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काट दिया गया है. ऐसे ही पार्टी ने गुना सांसद केपी यादव का टिकट काट दिया है, उनकी जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है, जो केपी यादव से ही 2019 में चुनाव हार गए थे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की पहली लिस्ट आ गई, गुना से सिंधिया, खजुराहो से लोकसभा लड़ेंगे VD शर्मा, शिवराज कहां से?

विधायकी हारे सांसदों को दे दिया टिकट

सतना सांसद रहे और विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाले गणेश सिंह को भाजपा ने फिर से भरोसा जताते हुए सतना से उम्मीदवार बनाया है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को जो विधानसभा चुनाव हार चुके हैं, उन्हें फिर से मंडला की आदिवासी सीट से लोकसभा का टिकट दिया है.

उम्मीद लगाई जा रही थी कि विधानसभा का चुनाव हारने वाले नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी लोकसभा का टिकट दे सकती है, लेकिन पहली लिस्ट में जिन 24 नामों का ऐलान हुआ है, उसमें राज्य सरकार में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम शामिल नहीं है. हालांकि अभी मध्य प्रदेश में 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किया जाना बाकी है. इसमें इंदौर, छिंदवाड़ा और उज्जैन समेत 5 लोकसभा सीट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की पहली लिस्ट में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का टिकट कटा, जानें और किसे लगा झटका?

क्या मिल सकता है नरोत्तम मिश्रा को टिकट

क्या बीजेपी नरोत्तम मिश्रा को बाकी बची पांच लोकसभा सीटों में से कहीं पर लोकसभा का टिकट दे सकती है. यह तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा, लेकिन बीजेपी ने जिस तरह से 24 प्रत्याशियों की चुनाव से तकरीबन 1 महीने पहले घोषणा करके चौंका दिया है. मध्य प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस ने अब तक एक भी प्रत्याशी नहीं उतारा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं, जिसमें से 28 सीटों पर बीजेपी सांसद हैं और एकमात्र सीट छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के नकुलनाथ सांसद हैं.

देखिए पूरी लिस्ट, किसे कहां से मिला टिकट

– मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर

– भिंड से संध्या राय

– ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा

– गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया

– सागर से लता वानखेड़े

– टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक

– दमोह से राहुल लोधी

– खजुराहो वीडी शर्मा

– सतना से गणेश सिंह

– रीवा से जर्नादन मिश्र

– सीधी से राजेश मिश्रा

– जबलपुर से आशीष दुबे

– मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते

– हाेशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी

– विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान

– भोपाल से आलोक शर्मा

– देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी

– मंदसौर सुधीर गुप्ता

– रतलाम से अनीता नागर

– खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल

– बैतूल से दुर्गादास उइके

– नर्मदापुरम से दर्शन सिंह चौधरी

– शहडोल से हिमाद्री सिंह

– राजगढ़ से रोडमल नागर

    follow google newsfollow whatsapp