VIDEO: सड़कों पर चला खूनी खेल, हमले से कांप गया जबलपुर; एक के बाद एक धड़ाधड़ गिरे 4 लोग

Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक गांव में चार लोगों की बेरहमी से हत्या के बाद हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के तिमरी गांव में पांडे और पाठक परिवार पिछले कई दिनों से साहू परिवार के सदस्यों को जुआ खेलने से रोकने का प्रयास कर रहे थे. 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ा बवाल हो गया.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ा बवाल हो गया. चार लोगों की मौत हो गई.

धीरज शाह

27 Jan 2025 (अपडेटेड: 27 Jan 2025, 06:25 PM)

follow google news

Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक गांव में चार लोगों की बेरहमी से हत्या के बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग इस घटना को पुलिस की लापरवाही मानकर सड़क पर उतर गए हैं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है. जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के तिमरी गांव में पांडे और पाठक परिवार पिछले कई दिनों से साहू परिवार के सदस्यों को जुआ खेलने से रोकने का प्रयास कर रहे थे. 

Read more!

इसी मुद्दे को सुलझाने के लिए सोमवार की सुबह पांडे और पाठक परिवार की बैठक चल रही थी. इसी दौरान साहू परिवार के सदस्य हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने चाकू और डंडों से पांडे और पाठक परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. जिसमें 4 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

हमला अचानक हुआ, जिससे दूसरे पक्ष को बचाव करने का कोई मौका ही नहीं मिला. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है, पूछताछ की जा रही है. अस्पताल में भर्ती कुछ लोग गंभीर बताए जा रहे हैं.

एक पक्ष के लोग पी रहे थे चाय, लाठी-डंडों से किया हमला

पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह इनमें से एक पक्ष के लोग गांव की ही दुकान पर चाय पी रहे थे. इसी दौरान जुआ खेलने के आरोपी परिवार ने उन पर चाकू, लाठी और डंडों से हमला कर दिया. मृतक के परिजन ने बताया कि मनोज, पप्पु, दिन्नु, चंदु ने हमला किया जिसमें मेरे दोनों  बेटों की भी मौत हो गई है. फिलहाल मृतकों के नाम गुंजन, कंचन, अनिकेत और समीर बताए जा रहे  हैं. विपिन और छोटू घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. 

    follow google newsfollow whatsapp