Harda News: मध्यप्रदेश के हरदा शहर में पटाखा ब्लास्ट मामले में हरदा जिला प्रशासन के लिए अभी भी चुनौती समाप्त नहीं हुई है. मलबा हटाने के दौरान स्थानीय प्रशासन को लगातार पटाखों, आतिशबाजी और बमों का अवैध भंडारण मिल रहा है. शनिवार को भी मलबा की सफाई के दौरान कई ड्रमों में सुतली बम भरे हुए मिले. कई खेतों में भी इस तरह के ड्रम सुतली बमों से भरे हुए मिले. जाहिर है बड़े पैमाने पर हरदा शहर में इन आतिशबाजी और बारूद का अवैध भंडारण किया जा रहा था. स्थानीय एसडीएम ने क्षेत्र का दौरा किया और फिर इन अवैध रूप से भंडारण करके रखे हुए सुतली बमों को पानी में डुबोकर नष्ट किया गया. हरदा में कैसा है माहौल और इस मामले में प्रशासन क्या कर रहा है कार्रवाई, विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT