Breaking: बीजेपी को चुनाव से पहले बड़ा झटका, कोलारस विधायक ने दिया इस्तीफा, सिंधिया पर जड़े आरोप

MP Election 2023: मध्य प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. शिवपुरी जिले की कोलारस के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के संगठन महामंत्री और जिला अध्यक्ष भाजपा शिवपुरी को भेजा है. इसे भाजपा के लिए बड़ा […]

Who is threatening to cut Kolaras BJP MLA Virendra Raghuvanshi into pieces? learn
Who is threatening to cut Kolaras BJP MLA Virendra Raghuvanshi into pieces? learn

प्रमोद भार्गव

31 Aug 2023 (अपडेटेड: 31 Aug 2023, 08:03 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. शिवपुरी जिले की कोलारस के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के संगठन महामंत्री और जिला अध्यक्ष भाजपा शिवपुरी को भेजा है. इसे भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कोलारस विधायक ने इस्तीफे की वजह पार्टी में उपेक्षा, भ्रष्टाचार को बताया है. विधायक रघुवंशी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधते हुए किसान कर्ज माफी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने इस्तीफा लेटर में कई मुद्दे उठाए हैं. बोले- बड़े भारी मन से पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं.

Read more!

इसमें उन्होंने लिखा है कि “विधायक दल तथा पार्टी की बैठकों में प्रदेश हित के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता बल्कि भ्रष्ट मंत्रियों का बचाव आवश्यक किया जाता है मैं एक जन सेवक हूं. ऐसे वातावरण में अत्यंत घुटन महसूस कर रहा हूं, और आहत हूं. इसलिए मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का कष्ट करें.”

पार्टी में कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा

वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा  “आज भारी मन से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता एवं विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदेश कार्य समिति के पद से अपना इस्तीफा दे रहा हूं. पिछले तीन से 5 सालों में कई बार अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री जी एवं शीर्ष नेतृत्व के सामने रखी पर आप सभी ने कभी ध्यान नहीं दिया. पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में मेरे जैसे पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नवागत यानी नए भाजपाई करते रहे, और यह सब हमारे साथ सिर्फ इसलिए होता रहा क्योंकि क्योंकि हमने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का काम किया और उसमें सफलता पाई.

 

वीरेंद्र रघुवंशी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना

वीरेंद्र रघुवंशी ने इसके साथ ही शिवपुरी में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भी अपनी बात रखी है. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया जी ने यह कहकर कांग्रेस की सरकार गिराई थी, कि किसानों का ₹200000 का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है. पर भाजपा की सरकार बनने के बाद सिंधिया जी ने किसान कर्ज माफी करना तो दूर आज तक कर्ज माफी की बात तक नहीं की है. उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मंदिर में भी प्रसाद चढ़ाते हैं यह उसी तरह का नेग है और नेग तो देना पड़ेगा. इस तरह से रिश्वत मांगी जाती है. भ्रष्टाचार ने प्रदेश को शर्मसार किया है. प्रशासन निरंकुश है भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

विधायक को जान से मारने की मिल चुकी है धमकी

शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. विधायक को 12 अप्रैल की रात अज्ञात नंबर से टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी मिली थी. विधायक ने बताया था कि कॉल उठाते ही सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति ने गालियां देना शुरू कर दिया. इसके साथ ही कहा कि मेरे गांव में आना मैं तुम्हें काट कर तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा. जब विधायक ने उससे पूछा कि कहां से बोल रहे हो तो उसने कुछ नहीं बताया.

    follow google news