Breaking: MP के उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर समेत 19 धार्मिक शहरों में शराब की बिक्री पर बैन

MP liquor ban: मध्य प्रदेश के 19 धार्मिक शहरों और गांव में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद करने का निर्णय किया गया है. महेश्वर में कैबिनेट की बैठक के बाद इन दुकानों को कहीं शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा. इसमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर और सलकनपुर समेत 19 शहर और गांव शामिल हैं. शराब बंदी का फैसला एक अप्रैल से लागू होगा.

मध्य प्रदेश सरकार ने 19 धार्मिक शहरों में शराब की बिक्री पर बैन लगा दिया है.

मध्य प्रदेश सरकार ने 19 धार्मिक शहरों में शराब की बिक्री पर बैन लगा दिया है.

सुमित पांडेय

24 Jan 2025 (अपडेटेड: 24 Jan 2025, 04:42 PM)

follow google news

Madhya Pradesh liquor ban: मध्य प्रदेश के 19 धार्मिक शहरों और गांव में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद करने का निर्णय किया गया है. महेश्वर में कैबिनेट की बैठक के बाद इन दुकानों को कहीं शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा. इसमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर और सलकनपुर समेत 19 शहर और गांव शामिल हैं. शराब बंदी का फैसला एक अप्रैल से लागू होगा.

Read more!

महेश्वर में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में सीएम ने इसका ऐलान किया. सीएम ने कहा कि विशेष परिस्थिति में मंत्री अपने विभागों में ट्रांसफर कर सकेंगे.

सामने आया धार्मिक शहरों में शराबबंदी का फार्मूला

जिन जगहों की दुकान बंद होगी. उन्हें कहीं अन्य शिफ्ट नहीं किया जायेगा. दुकानें स्थायी रूप से बंद की जाएगी. जिन 19 शहरों और गांवों में पहले चरण के तहत शराबबंदी होनी है. इस तरह 1 नगर निगम, 6 नगर पालिका, 6 नगर परिषद, 6 ग्राम पंचायत में शराबबंदी लागू की जाएगी.

नीचे दी गई लिस्ट में जान लीजिए 19 शहरों और गांवों के नाम...

1- उज्जैन
2- ⁠दतिया
3- ⁠पन्ना
4- ⁠मंडला
5- ⁠मुलताई
6- ⁠मंदसौर
7- ⁠मैहर

8- ⁠ओंकारेश्वर
9- ⁠महेश्वर
10- ⁠मंडलेश्वर
11- ⁠ओरछा
12- ⁠चित्रकूट
13- ⁠अमरकंटक

14- ⁠सलकनपुर
15- ⁠बरमानकलां
16- ⁠बरमानखुर्द
17- ⁠लिंगा
19- ⁠कुंडलपुर
18- ⁠बांदकपुर

------------------------

राहुल गांधी से अचानक मिलने पहुंच गए शिवराज सिंह चौहान, मुलाकात की तस्वीर हो गई वायरल!

कैबिनेट ने लिए ये बड़े फैसले 

मंत्री कर सकेंगे ट्रांसफर

सीएम ने कहा- मंत्री विशेष परिस्थिति में ट्रांसफर कर सकेंगे. विधिवत ट्रांसफर पॉलिसी बाद में आएगी, लेकिन विस्तारित रूप में ट्रांसफर करने के पहले मंत्री इसके पहले विभाग के स्तर पर इसमें फैसला ले सकेंगे.

अंबेडकर विश्वविद्यालय के लिए 25 करोड़ रुपये

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अंबेडकर विश्वविद्यालय महू को विधि संकाय के लिए 25 करोड़ रुपए कैबिनेट ने मंजूर किए हैं. भाजपा सरकार में महू को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया है. विधि संकाय के साथ एक्सीलेंस सेंटर के रूप में भी इसे विकसित करने का फैसला किया है.

कल्याणी विवाह योजना में 2 लाख देगी सरकार

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के साथ कल्याणी (विधवा, परित्यक्ता) बहनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कल्याणी के विवाह पर दो लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके लिए अभियान चलाकर हर विभाग को दो लाख रुपए दिए जाने का फैसला लिया है.

किसानों को पंप कनेक्शन के लिए 10% राशि

सीएम यादव ने बताया कि अस्थायी विद्युत पंप कनेक्शन देने का फैसला किया गया है. दो लाख किसानों को 3 हार्स पावर से साढ़े सात हार्स पावर के पंप पर 10 फीसदी राशि देने पर सरकार की ओर से पंप दिया जाएगा. बिजली उनके लिए फ्री हो जाएगी. यह सोलर पंप होंगे.

    follow google newsfollow whatsapp