Dewas News: देवास जिले के नेमावर क्षेत्र में नदी से शव को निकालने के दौरान खुद थाना प्रभारी हादसे का शिकार हो गए. शव निकालने के दौरान टीआई राजाराम वास्कले नदी में डूब गए, जिनको टीम की मदद से बाहर निकाला गया. आनन फानन में तुरंत जिला अस्पताल हरदा रैफर किया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. थाना प्रभारी की ऐसे मौत के कारण पूरे पुलिस महकमें में शोक की लहर छा गई है.
ADVERTISEMENT
टीआई राजाराम वास्कले नेमावर के निकट कुंडगांव के पास जामनेर नदी पर बने स्टॉपडेम पर अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हमेशा की तरह आज भी दबंगई दिखाते हुए गौताखोर का इंतज़ार किये बगैर खुद नदी में छलांग लगा दी. वह शव तक पहुंच भी गए थे, लेकिन शव को निकालने के दौरान अचानक वह भंवर में फंस गए.
ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया
डेम मे फंसे टीआई को पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने निकालने की हरसंभव कोशिश की. जैसे तैसे उन्हें नदी से बाहर निकालकर गम्भीर हालत में नेमावर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरदा रेफर किया गया था. जहां उनको बचाने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
2012 में पुलिस महकमें में हुये थे भर्ती
टीआई राजाराम वास्कले मूल रूप से बड़वानी जिले के अंजड़ के निकट ग्राम कोयड़ीया के निवासी थे. वह 2012 में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए थे. वर्ष 2021में वह पदोन्नत होकर टीआई बने थे. देवास जिले में वह नेमावर के पहले उदयनगर थाना प्रभारी थे.
कुछ ही दिन पहले बेटी के पिता बने थे राजाराम
काम करने वाले करीबी लोगों की माने तो टीआई बेहद ही हंसमुख और मिलनसार संवेदनशील अधिकारी होने के साथ ही एक अच्छे तैराक भी थे. परिवार में उनकी पत्नी व एक बेटा और एक मासूम बेटी है. कुछ दिनों पहले ही टीआई राजाराम वास्कले बेटी के पिता बने थे. परिवार के सदस्यों को जब उनकी मौत की खबर लगी तो परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा. टीआई वास्कले की मौत से नेमावर और पुलिस महकमे में शोक का माहौल है. शव का पोस्टमार्टम हरदा में किया गया.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने जताया दुःख
कृषि मंत्री कमल पटेल ने टीआई राजाराम वास्कले की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ” बहुत दुखद घटना है कि आज हमने एक ईमानदार और कर्तव्य परायण अधिकारी खो दिया है. हमारी सरकार परिवार के साथ खड़ी है. मैं राजाराम वास्कले जी के चरणों में नमन करता हूं”
ये भी पढ़ें: कोर्स पूरा नहीं कर पाने पर मासूम कृष्णा को टीचर ने दी ऐसा सजा, जानकर कांप जाएगी रूह
ADVERTISEMENT