दूल्हे की कार हुई पंचर! भोपाल में शादी के बाद बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई दुल्हन, फिल्मी है पूरी कहानी

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शादी के दौरान ऐसा वाकया हुआ, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता. शादी के बाद जब दूल्हा-दुल्हन रिसेप्शन के लिए पहुंचे, तो अचानक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई.

Bride

Bride

NewsTak

20 Feb 2025 (अपडेटेड: 20 Feb 2025, 03:10 PM)

follow google news

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शादी के दौरान ऐसा वाकया हुआ, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता. शादी के बाद जब दूल्हा-दुल्हन रिसेप्शन के लिए पहुंचे, तो अचानक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई. इस अप्रत्याशित घटना से समारोह में हड़कंप मच गया और दूल्हे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more!

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

यह घटना भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है. थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के अनुसार, भोपाल के निवासी आशीष रजक की शादी गंजबासौदा की रोशनी सोलंकी से तय हुई थी. आशीष बारात लेकर गंजबासौदा पहुंचा था, जहां दोनों की शादी संपन्न हुई. इसके बाद बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन रखा गया था.

रिसेप्शन से पहले, दूल्हा और दुल्हन ब्यूटी पार्लर गए थे. वहां से तैयार होकर दोनों सीधे शादी हॉल पहुंचे. जैसे ही कार रुकी, दूल्हा आशीष एक तरफ से उतरा, और दूसरी ओर से दुल्हन रोशनी और उसकी ननद (दूल्हे की बहन) बाहर निकलीं.

इसी दौरान, एक तेज़ रफ्तार कार वहां आकर रुकी. उसमें सवार एक युवक ने दूल्हे की बहन को धक्का देकर हटाया और दुल्हन रोशनी को जबरदस्ती कार में बिठाकर भाग निकला. पहले तो यह घटना अपहरण की लग रही थी, लेकिन बाद में साफ हुआ कि दुल्हन अपनी मर्जी से अपने बॉयफ्रेंड अंकित के साथ फरार हुई थी.

पांच साल से था अफेयर, परिजनों को थी जानकारी

पुलिस जांच में सामने आया कि रोशनी और अंकित पिछले पांच सालों से एक-दूसरे को प्यार करते थे. इस रिश्ते की खबर लड़की के परिजनों को पहले से थी और इसे लेकर परिवार में विवाद भी हो चुका था. बावजूद इसके, परिजनों ने रोशनी की शादी भोपाल निवासी आशीष से तय कर दी.

शादी की सभी रस्में पूरी हो गईं, लेकिन रिसेप्शन के दिन दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ भागने की योजना बना ली. जब मौक़ा मिला, तो उसने प्रेमी के साथ फरार होकर सबको चौंका दिया.

शादी से पहले भी हुई थी साजिश

दूल्हे आशीष ने पुलिस को बताया कि यह पहली बार नहीं था जब उसके साथ ऐसी घटना हुई. जब वह बारात लेकर गंजबासौदा गया था, तब भी एक अजीब घटना घटी थी.

दूल्हे के अनुसार, जिस कार से दुल्हन की विदाई होनी थी, उसके टायर किसी ने जानबूझकर पंचर कर दिए थे. इसके चलते, रोशनी को उस कार की बजाय बारात की बस से विदा करवाकर लाना पड़ा.

    follow google newsfollow whatsapp