MP में वोटिंग से पहले एक सीट हार गई BSP! इस सीट के प्रत्याशी ने झटका देते हुए थामा कांग्रेस का दामन

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की वोटिंग से पहले ही बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बुंदेलखंड अंचल की बड़ामलहरा सीट जिसे उमा भारती की सीट कहा जाता है.

mayawati bahujan samaj party madhya pradesh election 2023 MP News in Hindi, Latest MP News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Congress mp congress priyanka gandhi cm shivraj
mayawati bahujan samaj party madhya pradesh election 2023 MP News in Hindi, Latest MP News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Congress mp congress priyanka gandhi cm shivraj

एमपी तक

14 Nov 2023 (अपडेटेड: 15 Nov 2023, 07:51 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की वोटिंग से पहले ही बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बुंदेलखंड अंचल की बड़ामलहरा सीट जिसे उमा भारती की सीट कहा जाता है. आज खुद वहां उमा भारती एक बड़ी आम सभा को संबोधित करने वाली थी, लेकिन उसके ठीक पहले कांग्रेस ने बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी लखन अहिरवार ने न सिर्फ कांग्रेस को समर्थन दियाा बल्कि कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

Read more!

दरअसल यहां से कांग्रेस ने साध्वी राम सिया भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है. यहां लगातार कांग्रेस मजबूत होती जा रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि बहुजन समाज पार्टी से पहले यहां के आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी मनोज यादव ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया था. अब एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी के समर्थन के बाद कहीं न कहीं बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ताेमर के बेटे का VIDEO वायरल करने वाला शख्स आया सामने, कर दिया बड़ा खुलासा

बड़ा मलहरा के लोग आखिर क्यों है नाराज

बड़ा महलरा सीट से उमा भारती चुनाव लड़ी थीं. यही कारण है कि इस सीट को आज भी उमा भारती की सीट ही कहा जाता है. लेकिन इस चुनाव में अब साफ तौर पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि हम लंबे समय से स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर बाहरी प्रत्याशी को मौका दिया है. बड़ा मलहरा के लोगों को हमेशा छला जाता रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ चेहरे देखकर यहां दिया जाता रहा है. यही कारण है कि लोगों की यहां नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिल रही है.

इस सीट पर लोधी समाज निर्णायक भूमिका में है. साध्वी राम सिया भारती के मैदान में होने से बड़ा सवाल उठता है कि यहां के लोग नई साध्वी को जिताएंगे, या हराएगें. क्योंकि उमा भारती जब यहां से मेदान में थी तो चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनी थीं.

    follow google newsfollow whatsapp