MP Election: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं सूची, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

MP Election 2023: बहुजन समाज पार्टी पूरे दमखम के साथ मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) के लिए बसपा (BSP) ने उम्मीवादवारों (Candidates) की 7वीं सूची जारी की है. इस लिस्ट में 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. आइए जानते हैं […]

mp election 2023,bsp,mp election,mp assembly election 2023,mp elections 2023,mp assembly elections 2023,mp election news,lok sabha election 2024,mp election 2023 date,mp election 2023 news,mp election 2023 live,bsp mp election news,bsp mp election
mp election 2023,bsp,mp election,mp assembly election 2023,mp elections 2023,mp assembly elections 2023,mp election news,lok sabha election 2024,mp election 2023 date,mp election 2023 news,mp election 2023 live,bsp mp election news,bsp mp election

एमपी तक

21 Oct 2023 (अपडेटेड: 21 Oct 2023, 08:16 AM)

follow google news

MP Election 2023: बहुजन समाज पार्टी पूरे दमखम के साथ मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) के लिए बसपा (BSP) ने उम्मीवादवारों (Candidates) की 7वीं सूची जारी की है. इस लिस्ट में 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. आइए जानते हैं किसे कहां से टिकट मिला है.

Read more!

बसपा ने मोहन सिंह यादव को मुंगावली, एडवोकेट वीरेंद्र सिंह यादव को चंदेरी, भगवान दास चौधरी को हटा, विजय सिंह उईके को हरसूद और देवेंद्र सिंह को त्योंथर विधानसभा से टिकट दिया है. बसपा की इस लिस्ट में अशोकनगर की 2 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

111 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 106 सीटों के लिए बसपा अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी थी, अब 5 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इस तरह बसपा ने कुल 111 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बता दें कि बीएसपी मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. बता दें कि अभी 119 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना बाकी है.

ये भी पढ़ें: MP चुनाव के लिए BSP ने जारी की छठवीं सूची, किया इन 33 उम्मीदवारों का ऐलान

7 लिस्ट की जारी

BSP ने इससे पहले 20 अक्टूबर को छठवीं सूची जारी की थी, जिसमें 33 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था. वहीं 17 अक्टूबर को पांचवी लिस्ट जारी की थी, जिसमें पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. पहली सूची में बसपा ने 7 नामों का ऐलान किया था. इसके बाद दूसरी लिस्ट में 9, तीसरी लिस्ट में 26 और चौथी लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे.

ये भी पढ़ें: MP अजब है! मध्य प्रदेश की ये विधानसभा सीट तय करती है किस पार्टी की बनेगी सरकार? जानें कैसे

    follow google newsfollow whatsapp