वन विभाग के ऑफिस में बवाल; लाठी-डंडा लेकर घुसे अतिक्रमणकारियों ने की मारपीट-तोड़फोड़, छुड़ा ले गए आरोपी

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर रेणुका माता रोड़ स्थित वन विभाग के बुरहानपुर रेंज कार्यालय में गुरुवार रात करीब 40 से अधिक लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने कार्यालय मे घुसकर वन विभाग द्वारा पकड़े गए 4 अतिक्रमणकारियों को छुड़ा ले गए. पिकअप और 4 पहिया वाहन में भरकर आए अतिक्रमणकारियों […]

Nuisance in the forest department office encroachers entered with sticks and rods assaulted and ransacked rescued the accused
Nuisance in the forest department office encroachers entered with sticks and rods assaulted and ransacked rescued the accused

अशोक सोनी

03 Mar 2023 (अपडेटेड: 03 Mar 2023, 03:50 AM)

follow google news

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर रेणुका माता रोड़ स्थित वन विभाग के बुरहानपुर रेंज कार्यालय में गुरुवार रात करीब 40 से अधिक लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने कार्यालय मे घुसकर वन विभाग द्वारा पकड़े गए 4 अतिक्रमणकारियों को छुड़ा ले गए. पिकअप और 4 पहिया वाहन में भरकर आए अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा मचाया. महिला वनकर्मियों को डंडों से पीटा, पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती वह अतिक्रमणकारी आरोपियों को लेकर फरार हो चुके थे. बाद में पुलिस और वन विभाग ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया है.

Read more!

बता दें कि आरोपी जंगल काटकर जमीन तैयार करते हैं, फिर उस पर कब्जा कर खेती करने लगते हैं. ऐसे ही 4 आरोपियों को वन विभाग ने हिरासत में लेकर वन विभाग कार्यालय में रखा था. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों, 21 महिलायें और 14 पुरुषों को भी तोड़फोड़ के आरोप मे हिरासत में लिया है.

वन विभाग की बुरहानपुर रेंज की टीम ठाठर बलड़ी क्षेत्र से गुरुवार 4 आरोपियों को अतिक्रमण करने की नियत से वन विभाग के प्लांटेशन को नुकसान पहुंचाने पर गिरफ्तार करके लाई थी. इसमें 2 महिला और 2 पुरुष थे. आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें वन विभाग रेंज कार्यालय रेणुका में रखा गया था, लेकिन रात करीब 9 बजे 40 से अधिक अतिक्रमणकारी यहां पहुंचे और वनकर्मियों से जमकर मारपीट की.

कार्यालय में तोड़फोड़ की. इसमें 2 महिला और 2 पुरुष वनकर्मियों को मामूली चोंटें भी आई हैं. वन विभाग कार्यालय के दरवाजे ओर कुर्सियां पत्थर मारकर तोड़ दी.

अतिक्रमणकारियों ने ऑफिस में जमकर हंगामा किया. फोटो-अशोक सोनी

डीएफओ ने बताई पूरी कहानी..
बुरहानपुर वनमंडल के DFO अनुपम शर्मा ने बताया कि वन अमले ने आज 4 अतिक्रमणकारियों को पकड़ा था. जिसमें 2 महिला, 2 पुरुष थे. उन्हें जांच के लिए रेंज कार्यालय रेणुका लाया गया था. जांच के दौरान 40 के अधिक अतिक्रमणकारी आ गए और तोड़फोड़ की. महिला वनकर्मियों को डंडों से पीटा. बुरहानपुर वन परिक्षेत्र के वन अमले ने 4 अतिक्रमणकारियों को प्लांटेशन में पौधे नष्ट करते हुए पकड़ा था. वह अतिक्रमण का भी प्रयास कर रहे थे. जब रात में जांच चल रही थी तब अतिक्रमणकारी आ धमके. वह आरोपियों को छुड़ाकर अपने साथ लेकर फरार हो गए.

हंगामे के बाद अतिक्रमणकारी 4 आरोपियों को छुड़ा ले गए. फोटो- अशोक सोनी

महिला वनकर्मियों के साथ मारपीट की गई. सूचना मिलने पर लालबाग और शिकारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अतिक्रमणकारियों के भागने के बाद पुलिस और वन कर्मियों ने नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद गणपति नाका क्षेत्र के निंबोला रोड से चारों आरोपियों को नाकाबंदी करके फिर से पकड़ लिया गया है.

 ये भी पढ़ें: छतरपुर: पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

    follow google newsfollow whatsapp