मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंदसौर में लाडली बहना योजना को लेकर कार्यक्रम है. उनकी इस सभा को सफल बनाने के प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, इसी को लेकर सीतामऊ में मुख्यमंत्री की सभा में जा रही बस नाहरगढ़ बिल्लोद नदी के यहां पलट गई. जिसमें 20-25 लोग सवार थे, बस की में घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मंदसौर ज़िला अस्पताल लाया गया है, जिसमें से एक गंभीर घायल को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफ़र किया है. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली टीआई अमित सोनी ज़िला अस्पताल पहुंचे.
ADVERTISEMENT
पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा- “दुर्घटना में घायल बहनों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ले जाया जा रहा था. मैं मुख्यमंत्री जी को विनम्रता पूर्वक आगाह करना चाहता हूं कि सरकारी कार्यक्रमों में लोगों को जबरदस्ती ले जाना और फिर उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम ना करना आपराधिक लापरवाही की तरह है.”
ज़िला अस्पताल में कुछ लोग चिकित्सा के लिए आये थे, जो सड़क दुर्घटना में घायल हुए हैं. उसे स्पष्ट किया जा रहा है, लेकिन यह पांच लोग आये थे जिनका उपचार चल रहा है, एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर थी, उन्हें इंदौर रेफ़र किया है. मंदसौर ज़िला अस्पताल सिविल सर्जन डीके शर्मा ने बताया कि बस पलट ने से पाँच घायल ज़िला अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उसमें से दो लोगों को फ्रैक्चर हुआ है, बाक़ी सभी सामान्य चोट में है. हड्डी विभाग में भर्ती किया गया है. एक मरीज़ को ज्यादा फ्रैक्चर और गंभीर होने से इंदौर के एमवाय अस्पताल इंदौर रेफ़र किया गया है.
ये भी पढ़ें: 24 लोगों की मौत के बाद RTO सस्पेंड, बस मालिक, कंडक्टर और ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस
ADVERTISEMENT