ग्वालियर में लव जिहाद: धर्म छिपाकर दोस्ती की, फिर 2 साल तक युवती का किया यौन शोषण

Gwalior News:  ग्वालियर में केरला फाइल्स की तर्ज पर एक लव जेहाद का मामला सामने आया है. एक निजी हॉस्पिटल में काम करने वाले युवक ने अपनी ही सहकर्मी के साथ धर्म छिपाकर अवैध रूप से संबध बनाए और उसका धर्मांतरण करवाने की कोशिश की कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू […]

By hiding religion, the girl was trapped in the trap of friendship, then raped several times, case registered
By hiding religion, the girl was trapped in the trap of friendship, then raped several times, case registered

सर्वेश पुरोहित

11 May 2023 (अपडेटेड: 11 May 2023, 03:17 AM)

follow google news

Gwalior News:  ग्वालियर में केरला फाइल्स की तर्ज पर एक लव जेहाद का मामला सामने आया है. एक निजी हॉस्पिटल में काम करने वाले युवक ने अपनी ही सहकर्मी के साथ धर्म छिपाकर अवैध रूप से संबध बनाए और उसका धर्मांतरण करवाने की कोशिश की कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!

मौजूदा समय में एक फिल्म ‘ द केरल स्टाेरी’ लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है. इस फिल्म में लव जिहाद का कैसे लड़कियों को शिकार बनाया जाता है. ये पूरा फिल्म में बताया गया है. लोगों में फिल्म खासी पसंद भी की जा रही है. लिहाजा फिल्म का असर भी देखने को मिल रहा है. ग्वालियर के कम्पू थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ में काम करने वाले सहकर्मी ने पहले तो अपना धर्म छिपाकर उसके साथ प्यार का झूंठा जाल रचा. बाद में लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने लगा. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियाे वायरल करने की धमकी देकर ऐंठता रहा पैसे
कम्पू थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ आरोपी युवक द्वारा दो साल तक यौन शोषण और उसके परिजनों ने डरा धमका कर धर्मांतरण के लिए दबाव डालने का प्रयास किया गया. युवती को आरोपी के दूसरे मजहब के होने की जानकारी मिली तो उसने संबंध खत्म् कर लिए, इसके बाद से ही आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. युवक‌ ने युवती के अश्लील वीडियो बना लिए थे. जिसके बिना पर वह युवती से रूपए पैसे ऐंठता रहा, जब पीड़िता ने बात करने से मना कर दिया तो आरोपी ने बीच सड़क पर युवती के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद राहगीरों द्वारा युवती को बचाया गया.

बजरंग दल की पुलिस को चेतावनी
जब मामले की जानकारी बजरंग दल को लगी तो बजरंग दल के कार्यकर्ता पीड़िता के साथ थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में लव जेहाद के चार मामले सामने आए हैं, थाने पर नारेबाजी कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है, कि यदि इस तरह के मामले नहीं रोके गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, वहीं बजरंग दल के प्रांतीय सह संयोजक मनोज रजक ने लव जेहाद की साज़िश करने वालो को जिंदा जलाने की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें: हार की कसक: गुना पहुंचकर भावुक हुए सिंधिया, बोले- आप लोगों की बहुत याद आती है

    follow google news